November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के स्टाफ में कार्यरत विशेष सहायक और निज सहायकों को अन्य कार्यभार से मुक्त करने का आदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक माह पहले दिया था। उनके निर्देश को देखते हुए शिक्षामंत्री के निज स्टॉफ में कार्यरत विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी एएन बंजारा को संचालनालय और जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए मंत्री की निजी स्थापना में पदस्थ किया गया है।
मंत्रियों के निजी स्थापना में कार्यरत निज सहायक और विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारियों को विभाग में अन्य प्रभार दिए जाने के कारण कार्य प्रभावित होने की शिकायतें विभाग से आने लगी थीं। वहीं मंत्री स्थापना की फाइलों के निपटारे में विलंब हो रहा था। मुख्यमंत्री ने इसे देखते हुए सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया था कि ऐसे लोगों को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया जाए। हालांकि यह निर्देश एक माह पहले ही दिए गए थे। सामान्य प्रशासन विभाग ने एक आदेश जारी कर एएन बंजारा को मंत्री के निजी स्थापना में प्रतिनियुक्ति में भेजने के आदेश जारी कर दिया है। उनके पास शिक्षा संचालनालय के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी का भी प्रभार था। उन्हें इससे मुक्त करते हुए शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह के ओएसडी के रूप में पदस्थ किया गया है।
जीएडी ने मांगी थी जानकारी
सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह ने परिपत्र जारी कर मंत्रियों की निज स्थापना में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी, विशेष सहायक, निज सहायक, जिन सचिव काे उनके निजी स्थापना के अतिरिक्त कार्य सौंपा गया है। विभागों से इस संबंध में पूर्व में जानकारी मांगी गई थी। उक्त आदेश के बाद भी इसकी रिपोर्ट नहीं भेजी गई थी। मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लिया और इसपर नाराजगी जताई थी।
दो बार जारी किया गया परिपत्र
सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य शासन से सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और विशेष सचिवों को 11 जुलाई को परिपत्र जारी किया गया था। इसके पूर्व भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर फरवरी माह में परिपत्र जारी किया गया था। पांच माह में निर्देश को पूरा नहीं किए जाने पर कड़ा पत्र जारी उन्हें अतिरिक्त कार्य से मुक्त करने कहा गया था।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT