महंगाई के खिलाफ रैली में शामिल होने स्पेशन ट्रेन से दिल्ली जाएंगे कांग्रेसी
HNS24 NEWS August 20, 2022 0 COMMENTSचित्रा पटेल : रायपुर। महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के नई दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन में भाग लेने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता अगले महीने स्पेशल ट्रेन से जाएंगे। रायपुर से दिल्ली के लिए 17 बोगी की एक ट्रेन बुक की गई है। ट्रेन से दो हजार लोगों को प्रदर्शन में शामिल होने के लिए ले जाने की तैयारी है। रैली में शामिल होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कुछ अन्य पदाधिकारी भी अपने-अपने साधन से दिल्ली पहुंचेंगे।
एआईसीसी द्वारा बढ़ती महंगाई के खिलाफ देशभर में आंदोलन कर रही कांग्रेस ने 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़ी रैली आयोजित की है। इसमें देशभर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया, इस रैली में जाने के लिए पार्टी ने 17 बोगी की एक ट्रेन बुक की है। करीब दो हजार कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता इस ट्रेन से दिल्ली जाएंगे। यह विशेष ट्रेन रायपुर से 3 सितंबर को रवाना होगी। कोविड काल के बाद यह कांग्रेस का दिल्ली में सबसे बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है।
कल पीसीसी की बैठक
कांग्रेस ने 22 अगस्त को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पीसीसी की विस्तारित बैठक बुलाई है। बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा जिलाध्यक्ष भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, एआईसीसी सचिव डॉ. चंदन यादव, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और दूसरे नेता भी इसमें मौजूद रहेंगे। यह बैठक महंगाई के खिलाफ हल्लाबोल दिल्ली चलो सम्मेलन पर होगी। इसमें महंगाई के मुद्दे पर बात होगी। वहीं दिल्ली रैली की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।
जिला और ब्लॉकों में भी बैठक
बताया जाता है कि 25 अगस्त को प्रत्येक जिले में जिला कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। बैठक में दिल्ली रैली को लेकर जिम्मेदारियां तय की जाएंगी। वहीं 27 अगस्त को प्रत्येक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक होगी। इसमें महंगाई पर चर्चा कर रैली में जाने के लिए लोगों और संसाधन जुटाने पर बात की जाएगी।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म