November 22, 2024
  • 11:10 pm छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया

रायपुर : रायपुर जिले में जुआ, सट्टा एवं क्रिकेट सट्टा पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों एवं प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट द्वारा थाना क्षेत्रों में मुखबीर लगाने के साथ ही लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर जुआ एवं सट्टा खेलने/खिलाने वालों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

इसी क्रम में दिनांक 16.08.2022 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना आरंग क्षेत्रांतर्गत ग्राम अमेठी खरोरा मुख्य मार्ग स्थित एक फार्म हाउस में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध  अभिषेक माहेश्वरी द्वारा एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम को जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट के निरीक्षक रोहित मालेकर के नेतृत्व में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान में जाकर देखने पर पाया गया कि कुछ व्यक्ति ताश पत्ती में रकम का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा रेड कार्यवाही व घेराबंदी कर ताश पत्ती से जुआ खेलते कुल 12 जुआरियों को गिरफ्तार कर जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 1,26,500/- रूपये एवं ताश पत्ती जप्त किया जाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना आरंग के सुपुर्द किया गया। जिस पर जुआरियों के विरूद्ध थाना आरंग में धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

*गिरफ्तार आरोपी*

01. नवल शर्मा पिता लोगनाथ शर्मा उम्र 40 साल निवासी आरंग रायपुर।

02. मोहसिन पिता साजिद उम्र 21 साल निवासी आरंग रायपुर।

03. तेमेश्वर वर्मा पिता अशोक वर्मा उम्र 31 साल निवासी आरंग रायपुर।

04. रवि जलछत्री पिता सीता राम उम्र 32 साल निवासी आरंग रायपुर।

05. सचिन शर्मा पिता परमानंद उम्र 33 साल निवासी आरंग रायपुर।

06. देव कमल चंद्राकर पिता भारत उम्र 42 साल निवासी रसनी आरंग रायपुर।

07. जितेंद्र शर्मा पिता महेंद्र शर्मा उम्र 48 साल निवासी आरंग रायपुर।

08. ईश्वर यादव पिता राम कुमार उम्र 39 साल निवासी आरंग रायपुर।

09. सतीश सोनकर पिता लखन लाल उम्र 37 साल निवासी आरंग रायपुर।

10. प्रूसोत्म जोशी पिता राधेश्याम उम्र 60 साल निवासी आरंग रायपुर।

11. मेमन शर्मा पिता विजय शर्मा उम्र 31 साल निवासी आरंग रायपुर।

12. अमित पटेल पिता नंद कुमार उम्र 33 साल निवासी आरंग रायपुर।

कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से निरीक्षक रोहित मालेकर, प्रधान आरक्षक संदीप दीक्षित, राधाकांत पाण्डेय, आरक्षक विकास क्षत्री, अविनाश देवांगन, रवि तिवारी, राजकुमार देवांगन एवं आशीष पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT