November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

छत्तीसगढ़ : रायपुर भारतीय जनता पार्टी के रायपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सुनील सोनी शुक्रवार को आरंग विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क किया। उन्होंने जनसंपर्क की शुरुआत प्रातः 9:00 बजे ग्राम नरदहा से की और 9:30 बजे कृति कालेज परिसर में युवाओं से संवाद उपरांत चंदखुरी, गोढ़ी,नारा, भानसोज, खौली,कोसरंगी, कोराशी, संकरी, तुलसी,कुसमुंद,समोदा,चपरीद, रानीसागर,गुल्लू,आरंग नगर में जनसंपर्क किया इस दौरान कीर्ति कॉलेज आरंग में उन्होंने युवाओं से भी संवाद के दौरान उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए युवाओं को समय और अनुशासन का ध्यान रखने कहा। आपने प्रेसिडेंट कार्यकाल की भी यादें साजा की और युवाओं को हमेशा समय का पाबंद रहने का मंत्र देते हुए कहा कि समय ही सफलता की पूंजी है इसका हम सभी को ध्यान रखना चाहिए। सुबह से ही अपने सघन जनसंपर्क पर निकले सुनील सोनी को आरंग विधानसभा के गांव गांव के दाई बहिनी सियान का आशीर्वाद और युवाओं का लगातार सहयोग मिला। श्री सोनी ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि यह चुनाव देश का चुनाव है। देश की सुरक्षा का चुनाव है। यह चुनाव देश के ईमानदार प्रधानमंत्री जो की 24 घंटे देश के लिए पसीना बहाकर कार्य करते है, जिन्होंने आज तक एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली है, ऐसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश हित के लिए दोबारा प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। उन्होंने आगामी 23 अप्रैल को कमल के फूल पर बटन दबाकर माननीय नरेंद्र मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की अपील करते हुए कहा कि देश में इससे पूर्व भी 55 वर्षों तक एक पार्टी विशेष के एक परिवार विशेष के नामदार लोग प्रधानमंत्री हुआ करते थे। उस पार्टी के लोग यदि आप के बीच आए तो उनसे पूछिए की मुंबई के अंदर जब हमला हुआ तब आपकी नामदारों की सरकार ने क्या किया? अक्षरधाम में आतंकी हमला, दिल्ली के अंदर आतंकी हमला, कश्मीर में आतंकियों ने कत्लेआम मचाया, देश में जगह-जगह बम फटे, तब आपकी नामदारों की सरकार ने क्या किया? क्या कदम उठाए?
सोनी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे नामदारों की पार्टी से जनता को सवाल पूछना चाहिए कि उनके घोषणा पत्र में देशद्रोह जैसे देश विरोधीअपराध को अपराध नहीं मानने की बात क्यों की गई है ? क्या आप चाहते है कि कोई भी आपके देश का झंडा जला दे, भारत के टुकड़े टुकड़े करने की बात करे और उसे अपराध ना माना जाए देशद्रोह ना माना जाये? क्यों सेना के अधिकार को छीनने की बात आप घोषणा पत्र में कर रहे हैं ? कश्मीर में धारा 370 क्यों बनी रहनी चाहिए? उन्होंने कहा कि एक तरफ हमारे देश के वीर जवानों की शहादत होती है।देश के वीर जवान हम सभी की रक्षा और सुरक्षा के लिए मातृभूमि के लिए अपना सर्वश्व निःछावर कर जाते हैं और यह नामदर लोग शहीदों की शहादत पर सबूत मांगने का काम करते हैं। उन्होंने कहां की केंद्र में बैठी सशक्त और मजबूत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली कमल फूल की सरकार ने हमारे देश की सेना के शौर्य और साहस के बल पर हमारे वीर जवानों की शहादत का बदला पाकिस्तान में घुसकर लेने का काम किया है, इस पर भी नामदार नेताओं द्वारा सबूत मांगा गया और शहीदों का अपमान करने का काम इन नामदारों ने किया है। श्री सोनी ने कहा कि अब यह भारत मजबूत भारत है । यह रुकने वाला नहीं है, अब यह आगे बढ़ने वाला भारत है। क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है। इसलिए हम सभी का भी यह परम कर्तव्य बनता है कि इस भारत को रुकने नहीं देंगे, पीछे पलट कर देखने नहीं देंगे। विकास के पथ पर आगे बढ़ेंगे और इस देश को नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व गुरु बनाने के लिए दोबारा प्रधानमंत्री बनाने अपना अपना योगदान मताधिकार का प्रयोग करके देश हित मे जरूर करेंगे । उन्होंने जनता को इस बात का भी विश्वास दिलाया कि वे भारतीय जनता पार्टी के छोटे से कार्यकर्ता है और रमेश बैस जी के आशीर्वाद से उनके बीच में आए हैं । उन्होंने इस बात का संकल्प लेते हुए की रमेश बैस जी द्वारा किए गए विकास के कार्यों को वे आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने जनता के आशीर्वाद और सकारात्मक प्रतिसाद के लिए आभार मानते हुए अपने अपने क्षेत्रों अपने अपने ग्रामों अपने-अपने बूथों से नरेंद्र मोदी के लिए सर्वाधिक मतदान करने की अपील की।
इस दौरान ग्रामीण जिला भाजपा अध्यक्ष गुलाब टिकरिया,आरंग विधानसभा के पूर्व विधायक नवीन मारकण्डे, संजय ढीढी, सुभाष तिवारी,सुनील मिश्रा,राजेश पांडेय, सचिन मेंघानी,मनोहर चतवानी, कुलेश्वर बैस, अशोक साहू, देवराज चंद्राकर, हेमंत चंद्राकर, रामजी वर्मा अमरनाथ वर्मा,लखन वर्मा, रामाधार वर्मा,अश्वनी शर्मा,कृष्ण कुमार भारद्वाज, किरण ढीढी, किरण बघेल, मीना वर्मा, रामाधार पांडे, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT