November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

छत्तीसगढ़ : रायपुर 05 अप्रैल 2019 पुनीत गुप्ता और नान घोटाले तथा पनामा पेपर मामले में कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को एक बार फिर से घेरा है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने पूछा है कि रमन सिंह बतायें पुनीत गुप्ता कहां है? गरीबों के इलाज के लिये बने डी.के.एस. सुपर स्पेश्लिटी अस्पताल का घोटालेबाज पुनीत गुप्ता कहां छुपे हुये हैं? रमन सिंह ने बयान दिया है कि जब समय आयेगा पुनीत गुप्ता सामने आ जायेंगे, मतलब उन्हें जानकारी है कि पुनीत गुप्ता कहां छुपे हुये है। जब उनके दामाद ने कुछ गलत नहीं किया है तो डर किस बात का वे पुलिस से क्यों भागे-भागे फिर रहे हैं? पुलिस की जांच में सहयोग क्यों नही कर रहे हैं? 55 करोड़ की अनियमितता के फरार आरोपी के बारे में जानकारी होने के बाद उसको छुपाना कौन सी नैतिकता है? रमन सिंह के शासन काल में गरीबों के राशन में 36000 करोड़ का नान घोटाला हो गया। नान घोटाले की 127 पेज की डायरी जप्त हुई उसमें सीएम मैडम के नाम से पैसे लेने की प्रविष्टियां अनेको बार हुई है। रमन सिंह बतायें कि सीएम मैडम कौन है? मुख्यमंत्री रहते हुये रमन सिंह को भी उत्सुकता हुई होगी ये सीएम मैडम कौन है? क्या उन्होने पता नहीं लगवाया था सीएम मैडम कौन है? यदि पता हो तो बता दें ये महिला कौन है? इसी नान डायरी में ऐश्वर्या रेसीडेंसी वाली मैडम का भी उल्लेख है। रमन यही बता दें कि ये ऐश्वर्या रेसीडेंसी वाली मैडम कौन है? इसी ऐश्वर्या रेसीडेंसी में रमन सिंह की एक नजदीकी रिश्तेदार भी रहती थी, ये मैडम वही तो नहीं? रमन सिंह बतायें कि पनामा पेपर में विदेश में कालाधन जमा करने वालों की सूची में शामिल अभिषाक ( ABHISHAK ) सिंह कौन है? जिसने अपने पते में कवर्धा के मां विध्यवासिनी वार्ड, रमन मेडिकल स्टोर्स लिखवाया है ये वही रमन मेडिकल स्टोर्स है जो आपके नाम पर जिसे कभी आप खुद चलाते थे। पनामा पेपर वाला अभिषाक सिंह रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह ही तो नहीं है? छत्तीसगढ़ की जनता के मन में यह सवाल इसलिये भी बार-बार उठ रहा है क्योंकि अभिषेक सिंह ने एक पत्रकारवार्ता लेकर स्वयं स्वीकारा था कि हाईस्कूल तक उनके नाम की स्पेलिंग में ई की जगह ए (ABHISHAK) था बाद में उन्होने इसको सुधरवा कर (ABHISHEK ) करवाया है। पनामा पेपर के अभिषाक और रमन के पुत्र अभिषेक में इतनी समानतायें किस बात की ओर इशारा कर रही है। रमन सिंह से इन सारे सवालों का जवाब छत्तीसगढ़ की जनता जानना चाहती है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT