शेड नेट और पैक हाउस निर्माण में अनियमितता, उद्यानिकी अधिकारी निलंबित
HNS24 NEWS July 26, 2022 0 COMMENTSरायपुर। नारायणपुर में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत शेड नेट हाउस और पैक हाउस निर्माण में अनियमितता के मामले में कांग्रेस विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि किसानों से काेरे कागज पर हस्ताक्षर कराकर अधिकारियों ने राशि हड़प ली। फिनिंशिंग के नाम पर लाखों के भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया। कृषि मंत्री ने कहा कि नारायणपुर और ओरछा के मामले में किसानों ने शिकायत की थी। मामले की जांच हो चुकी है। विधायक के शिकायत की जांच जारी है। मंत्री ने प्रथम दृष्टया उद्यानिकी विभाग के जिला अधिकारी को दोषी पाते हुए निलंबित करने करने की घोषणा सदन में करते हुए कहा, पूरे मामले की जांच संचालनालय से अफसर भेजकर कराई जाएगी।
ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से सदस्य चंदन कश्यप ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास के अंतर्गत किसानों को पैक हाउस और शेडनेट के लिए बारबेट वायर फिनिशिंग के कार्य अधूरा है। अधिकारियों ने यहां के किसानों को मिलने वाली अनुदान राशि और अन्य सुविधाओं में घालमेल किया है। किसानों ने इस पर शिकायत की तो उन्हें डराकर चुप करा दिया गया। कृषिमंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि पैक हाउस और शेडनेट हाउस बनाने किसानों को डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया गया। वहीं सामुदायिक कृषि योजना के अंतर्गत 50 प्रतिशत का अनुदान किसानों को दिया गया।
6 शिकायतें मिली, होगी जांच
कृषिमंत्री ने बताया कि इस मामले में कुल 6 शिकायतें विभाग को मिली। शिकायतों का निराकरण किसानों के साथ बैठक कर किया गया। किसानों ने अपनी शिकायत वापस ले ली है। विधायक ने जो शिकायत किया था, उस पर जांच लंबित है। सदस्य चंदन कश्यप ने इस पर जांच और अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की। विधायक संतराम नेताम ने कश्यप का समर्थन करते हुए कहा कि किसानों को अधिकारी गुमराह कर रहे हैं। मंत्री ने इस पर कहा कि मामले की जांच संचालनालय के अधिकारियों से कराई जाएगी। जिला उद्यानिकी अधिकारी को निलंबित कर वहां से हटाकर जांच कराई जाएगी।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल