रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का पांचवा दिन काफी महत्वपूर्ण रहा। आज दो अशासकीय संकल्प सदन ने सर्वसम्मति से पारित हुआ। जिसमें पहला हाइब्रिड बीज की गुणवत्ता की टेस्टिंग के लिए बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने मांग की जो सर्वसम्मति से पारित हुआ। वही दूसरा अशासकीय संकल्प हरदेव आरण्य क्षेत्र में आंबटित कोल ब्लॉक रद्द करने को लेकर जनता जोगी कांग्रेस के विधायक धर्मजीत सिंह ने उठाया, यह भी सदन में सर्वसम्मति से पारित हुआ।
छत्तीसगढ़ में हाइब्रिड बीज की गुणवत्ता की टेस्टिंग के लिए अलग से लैब खुलेंगे। अशासकीय संकल्प सर्वसम्मति से पारित हुआ। बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने अशासकीय संकल्प प्रस्तुत किया था। अब प्रदेश में हाईब्रिड बीज के गुणवत्ता की जांच में तेजी आएगी।
छत्तीसगढ़ में हरदेव हारने बचाओ आंदोलन काफी समय से चल रहा है वहीं आज हसदेव अरण्य क्षेत्र में आबंटित कोल ब्लॉक रद्द करने विधानसभा में अशासकीय संकल्प पेश हुआ। इसको लेकर केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया।
इस विषय को लेकर सदन में जेसीसी विधायक धर्मजीत सिंह ने अशासकीय संकल्प लाया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अशासकीय संकल्प पर सहमति जताई। अशासकीय संकल्प सर्व सम्मति से सदन में पारित हुआ।