रायपुर। इस साल गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस ने इन दोनों राज्यों के लिए ऑब्जर्वर्स की नियुक्ति कर दी है। एआईसीसी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। सीएम भूपेश बघेल को हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनाव के लिए सीनियर ऑब्जर्वर बनाया गया है। वहीं गुजरात चुनाव को लेकर मंत्री टीएस सिंहदेव को भी जिम्मेदारी देते हुए ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी आदेश के मुताबिक पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सीनियर ऑब्जर्वर बनाया है। वहीं इस राज्य के चुनाव के लिए राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और प्रताप सिंह को ऑब्जर्वर बनाया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सीनियर ऑब्जर्वर बनाने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और मिलिंद देवड़ा को ऑब्जर्वर बनाया है।
मंत्रियों ने भी संभाली कमान
बीते सप्ताह ही कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पांच मंत्रियों को भी गुजरात चुनाव के लिए जिम्मेदारी सौंपी थी। अब सीएम भूपेश बघेल को हिमाचल प्रदेश में सीनियर ऑब्जर्वर बनाकर एक बार फिर भरोसा जताया है। गुजरात चुनाव के लिए मंत्री जयसिंह अग्रवाल, अमरजीत भगत, शिव डहरिया, प्रेमसाय सिंह टेकाम और उमेश पटेल को लोकसभा के हिसाब से जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी मंत्री इस समय अहम बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। इसके बाद गुजरात जाकर अपने अपने प्रभार क्षेत्रों में संगठन के निर्देशों के मुताबिक कामकाज संभालेंगे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल