November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे देश में जिन गतिविधियों का संचालन किया जाना है, उसके लिए प्रोटोकाॅल तय है, इसके तहत प्राणायाम, योगाभ्यास और ध्यान कराया जाएगा। चंदखुरी स्थित कौशल्या मंदिर प्रांगण में मंगलवार को सुबह 7 बजे योगाभ्यास कार्यक्रम योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित है।

इस अवसर पर 7 से अधिक योग प्रशिक्षकों तथा योगाचार्यों के मार्गदर्शन में सामान्य योग अभ्यास कराया जाएगा। इनमें मुख्य प्रशिक्षक छबिराम साहू, ज्याेति साहू, अनिता साहू, सुनील कुमार पटेल, रविशंकर साहू, संगीता पाल, नरेंद्र कुंभकार और लच्छूराम निषाद लोगों को योग का प्रशिक्षण देंगे। मुख्य प्रशिक्षक छबिराम साहू ने बताया कि 1200 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा योगाभ्यास, प्राणायाम और ध्यान का प्रदर्शन किया जाएगा। योग दिवस के लिए यही प्रोटोकाॅल पूरे देश के लिए तय किया गया है। योगाभ्यास से व्यक्ति में प्रत्येक प्राणी के प्रति मानवता का भाव उत्पन्न होता है, इसलिए इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ‘मानवता के लिए योग‘ पर केंद्रित किया गया है। समारोह में 1200 से अधिक वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, जनप्रतिनिधियों के साथ ही बड़ी संख्या में विद्यार्थी और आम नागरिक सम्मिलित होंगे। योगाभ्यास के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार तथा योग के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्माण करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर भी शामिल होंगे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT