November 23, 2024
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
  • 11:10 pm छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल

जांजगीर चांपा : हम बीते 14 जुलाई की बात कर रहे हैं,क्योंकि इसलिए की स्कूली बच्चों का सवाल है, स्कूल में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध ही चाहिए इसमें कोई दो मत की बात नहीं है। बच्चो का भविष्य  टीचर से गुजर कर बनती है। हर माता पिता अपने बच्चों के 6 वर्ष पूर्ण होते ही अच्छे स्कूल में दाखिल करता है ताकि उसका बच्चा पड़ लिख कर भविष्य में अच्छा बन सके ,नाम और पहचान बनाए, मां बाप की और खुद की देश में पहचान बनाए ,लेकिन यहां तो बच्चे अपने भविष्य की चिंता में डूबते नजर आ रहे हैं।

मामला जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा ब्लॉक की है,जहां  गुरुवार को सुबह 11:00 बजे से शासन-प्रशासन के खिलाफ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिंदी माध्यम के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय में ताला जड़ दिया गया है, और शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश स्कूल के स्थापना के बाद हिंदी माध्यम के शिक्षकों को अन्यत्र कर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया हैं ।
जहां स्कूल 15 जून से खुल चुके हैं पढ़ाई शुरू हो चुकी है लेकिन मालखरौदा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों का पुस्तक से एक भी पेज नहीं खुला है । बड़ी विडंबना है कि आज तक हिंदी माध्यम में एक भी शिक्षक नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को विद्यालय से सड़क पर आने पर मजबूर कर दिए हैं । शासन-प्रशासन विद्यार्थियों को बार-बार आश्वासन दे रहे हैं लेकिन व्यवस्था सुधार करने में सुस्त नजर आ रही है ।
विद्यार्थियों द्वारा बुधवार को इस संबंध में जांजगीर जिले के कलेक्टर के नाम मालखरौदा तहसीलदार को ज्ञापन सौंप शासन प्रशासन के खिलाफ रैली निकालकर प्रदर्शन किए थे । विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का कहना है कि शासन प्रशासन को हम सभी छात्र छात्राएं बार-बार निवेदन कर चुके हैं कि विद्यालय में 550 छात्र-छात्राओं के भविष्य की लिए एक भी शिक्षक नहीं होने के कारण आज तक पुस्तक का एक भी पेज नहीं खुला है । जिससे हम बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है । शिक्षक नहीं होने के कारण पढ़ाई पूर्ण रूप से प्रभावित है ।

वैसे बता दें कि पीएल खरे डिस्टिक एजुकेशन ऑफिस ने मौके पर पहुंच कर टीचर की नियुक्ति किया।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT