छत्तीसगढ़ : रायपुर राजधानी में रविवार शाम को तेज बारिश हुई। दोपहर की तेज धूप के बाद शाम को बारिश ने राजधानी की सड़कों को भीगो दिया। बारिश से पहले तेज गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया। शाम 4 बजे हुई बारिश ने मौसम को खुशगवार कर दिया। हालांकि उमस ने परेशान किया। शाम को हल्की बूंदा बांदी हुई और बाद में तेज वर्षा हुई। रविवार होने के कारण मार्गो में लोगों की हलचल नहीं के बराबर थी। राजधानी के कई हिस्सों में ओले गिरने की भी खबर है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बारिश राजस्थान और गुजरात से आ रही गर्म हवाओं के कारण हुई। माह के अंतिम दिन 30 और 31 मार्च को प्रदेश में तेज गर्मी रही। 30 मार्च को पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा।
RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT