हसदेव अरण्य मामले में यदि राहुल जी सही है तो, भूपेश जी को बर्खास्त करें, भूपेश जी सही हैं तो अपने स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करें और अगर स्वास्थ्य मंत्री जी सही हैं तो जनहित मे मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर सड़क की लड़ाई लड़े – बृजमोहन अग्रवाल
HNS24 NEWS June 7, 2022 0 COMMENTSरायपुर । पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने हसदेव अरण्य पर प्रेस वार्ता लेते हुए कहा कि भूपेश सरकार अपने नेता सोनिया गांधी और अपने बड़े भाई अशोक गहलोत को खुश करने के लिए छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़िया के हितों की बलि दे रहे हैं। उन्होंने पूछा कि भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की जनता को बताएं जो प्रोजेक्ट 3 वर्षों से रुका हुआ था आखिर किसके दबाव में मात्र 3 महीनों में उसे स्वीकृति दे दी । बृजमोहन अग्रवाल जी ने कहा नियम कायदे और कानून कहते हैं कि राज्य सरकार अगर पर्यावरण मंजूरी ना दें और राज्य सरकार ना चाहे तो कोई भी उनके क्षेत्र में खनन नहीं कर सकता ।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेसी निजी हित में जनता को बरगलाना बंद करें । उन्होंने कहा कि शायद भूपेश बघेल जी भूल गए हैं कि विधानसभा चुनाव के पहले 2018 में राहुल गांधी जी हसदेव आकर यहां की जंगल, यहां की संस्कृति और यहां की पेड़ नहीं कटने देने का वादा करके गए थे। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस अब जनता को स्पष्ट करें कि हरदेव अरण्य मामले में यदि राहुल जी सही है तो, भूपेश जी को बर्खास्त करें, भूपेश जी सही हैं तो अपने स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करें और अगर स्वास्थ्य मंत्री जी सही हैं तो जनहित मे मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर सड़क की लड़ाई लड़े ।
उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कोरी बयानबाजी से बचने की नसीहत देते हुए कहा कि भूपेश बघेल बताएं कि विगत 3 वर्षों में उन्होंने छत्तीसगढ़ में कितने वृक्ष लगाए हैं जो हसदेव जैसे सघन वन क्षेत्र कटने पर वृक्ष लगाने की बात कहते हैं।
बृजमोहन अग्रवाल जी ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है उन्होंने वैकल्पिक ऊर्जा की तरफ कभी ध्यान ही नहीं दिया है। भाजपा शासन में 5 लाख से अधिक सोलर पंप बटे । इन्होंने क्या काम किया है यह स्पष्ट करें । इनको कमीशन के अलावा कुछ नहीं दिखता। उन्होंने कहा कि हम यह नहीं कहते कि कोयले की आवश्यकता नहीं है परंतु इसके लिए इस सघन वन को काटने के अपेक्षा क्षेत्र परिवर्तित किया जा सकता है।
उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने स्वार्थ, अपने हित और अपनी कुर्सी बचाने के लिए यह सरकार घने जंगल को, वहां के आदिवासियों को, आदिवासी संस्कृति को समाप्त करना चाहती है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी जंगल में रहने वाले वनवासी, आदिवासी ,रहवासी और प्रभावितों के साथ है।
प्रेस वार्ता में बृजमोहन जी के साथ पूर्व मंत्री व भाजपा प्रवक्ता केदार कश्यप, मीडिया प्रभारी नलिनेश ठोकने, विकास मरकाम और अनुराग अग्रवाल उपस्थित थे ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल