भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा रायपुर जिला ने 16 स्थानों पर स्वछता अभियान चलाया
HNS24 NEWS June 6, 2022 0 COMMENTSरायपुर । भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा रायपुर जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी ने बताया की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में *“सेवा सुशासन व गरीब कल्याण पखवाड़ा “* मनाया जा रहा है ! इसके अंतर्गत भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा 5 जून को राजधानी रायपुर के मंडलो में कुआँ , तालाब , गार्डन , मंदिर , चौक चौराहो में सफाई अभियान चलाया ! “सेवा सुशासन व गरीब कल्याण पखवाड़ा ” अंतर्गत भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा रायपुर जिला द्वारा सभी 16 मंडल में स्व्छता अभियान चलाया गया ! वह आम नागरिकों में स्वच्छता को लेकर जन जागरण अभियान चलाकर स्वच्छता संबंधी पाम्पलेट वितरित किए गए।
रायपुर शहर में फाफाडीह मंडल शीतला माता मंदिर , फाफाडीह तालाब की सफाई की गई !
शंकर नगर मंडल द्वारा तरुण नगर में कुआँ सफाई की गई !
जवाहर नगर मंडल द्वारा शारदा चौक हनुमान मंदिर व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक में सफाई अभियान चलाया गया !
लाखे नगर मंडल द्वारा सतबहिनिया माता मंदिर में सफाई अभियान किया !
सिविल लाईन मंडल द्वारा विवेकानंद चौक व शहीद पंकज विक्रम जी की मूर्ति के पास सफाई अभियान कर माल्यार्पण किया गया !
सदर बाजार मंडल द्वारा हनुमान मंदिर सप्रे स्कूल में सफाई की गई !
पुरानी बस्ती मंडल द्वारा बूढ़ेश्वर चौक मंदिर में सफाई किया गया !
तात्यापारा मंडल द्वारा टाटीबंद में सफाई कर मंदिर की पुताई की गई !
रामसागरपारा मंडल द्वारा भारत माता चौक गुढ़ियारी में सफाई अभियान चलाया गया !
भनपुरी मंडल द्वारा मोवा तालाब व् मंदिर की सफाई की गई !
माना मंडल द्वारा बजरंग चौक धरमपुरा में सफाई अभियान चलाया गया !
बीरगांव मंडल द्वारा सरोरा तालाब की सफाई की गई !
गुढ़ियारी मंडल द्वारा खमतराई गार्डन की सफाई की गई !
डी डी नगर मंडल द्वारा शीतला मंदिर एवं डुमर तालाब में सफाई की गई !
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू , संजय श्रीवास्तव , डॉ प्रमोद साहू ,सुनील चंद्राकर , सुभाष तिवारी ,गोपी साहू , राजयंत ध्रुव , नरेंद्र निर्मलकर , अखिलेश कश्यप , यादराम साहू , संतोष साहू , अशोक पाल , सोनिया साहू , ओमप्रकाश साहू , दीपेश निर्मलकर , मनोज देवांगन , साजन श्रीवास , मुकुल वर्मा , करण साहू , उत्तम देवांगन , ओखराज पटेल , प्रताप यादव , तामेश्वर साहू ,लव यदु , नितिन साहू , नीरज निर्मलकर , विनोद देवांगन ,भूपेंद्र सोनबेर प्रवीण देवडा ,राम कृष्ण पंवार , गणेश पदमवार ,आनंद भोई ,अनीता डोंगरे ,मुकेश पंजवानी ,बॉबी खानुजा ,शंकर वरोड़ा ,राजेश ठाकुर ,पल्लवी पांडे ,विवेक साधु ,महेश राम वर्मा , दाऊलाल साहू , शिव श्रीवास , ऋषि साहू , कोसतुब पेंडसे , गणेश गुप्ता , राहुल साहू , मोहनलाल वर्मा , राकेश सिंह , रामकिंकर ,अनीता देवांगन , रुक्मणी देवांगन ,कुणाल यादव , मयंक यादव , टिंकू यादव , ऋषि देवांगन , उत्तरा देवांगन , ताराचंद देवांगन , लक्ष्मी कांत साहू , भूषण साहू , महामंत्री सुरेश साहू ,पार्षद मृत्युंजय दुबे , रोहित चौधरी , महेन्द्र यादव , सतोष यादव , राम पारिख , लोकेश साहू उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल