रायपुर। हरियाणा में राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्म है। यहां के सियासी दंगल को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने क्रॉस वोटिंग से बचने अपने विधायकों को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शिफ्ट कर दिया है। 27 विधायकों और पदाधिकारियों सहित 37 लोग चार्टर प्लेन से देर शाम यहां पहुंचे।
उन्हें नवा रायपुर के एक रिसॉर्ट में ठहराने की तैयारी की गई है। पिछली बार हरियाणा में कांग्रेस के कुछ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी। इसलिए इस बार कांग्रेस पहले से अलर्ट हो गई है। विधायकों के आगमन को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन एयरपोर्ट से लेकर रिसॉर्ट की पूरी व्यवस्थाओं में जुटे रहे। विधायकों के शाम 7.30 बजे पहुंचने के बाद सभी को दो बस में नवा रायपुर के ही एक रिसॉर्ट में ले जाया गया, जहां विधायकों समेत हरियाणा से आए पदाधिकारियों के ठहरने के लिए कुल 46 कमरे बुक कराए गए हैं।
बता दें, हरियाणा में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार नामांकन दाखिल किया है। इसके बाद राज्यसभा चुनाव का समीकरण बदल गया है। कार्तिकेय ने हरियाणा में जजपा के 10 विधायकों से समर्थन का दावा किया है। उन्हें बीजेपी के साथ-साथ कई निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन मिलने की संभावना है। राज्यसभा चुनाव में अजय माकन कांग्रेस की तरफ से हरियाणा में उम्मीदवार हैं।
तीसरे उम्मीदवार ने बढ़ाई मुश्किलें
90 विधायकों वाली हरियाणा विधानसभा में राज्यसभा के लिए भाजपा ने कृष्णलाल पवार को उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस ने अजय माकन को टिकट दिया है। वहीं कार्तिकेय शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है। हरियाणा में राज्यसभा में जीत के लिए 31 वोटों की जरूरत है। कांग्रेस के पास 31 विधायक हैं, लेकिन कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर है। कार्तिकेय शर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे हैं। कार्तिकेय के ससुर कुलदीप शर्मा कांग्रेस के विधायक हैं। इसलिए कांग्रेस को डर सता रहा है।
दूसरी सीट पर कांटे की टक्कर
उधर, बीजेपी के 41 विधायक हैं और 10 विधायक सहयोगी जेजेपी के पास हैं। 6 निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी बीजेपी के पास है। शर्मा को बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी जेजेपी का समर्थन हासिल है। ऐसे में कांग्रेस से अगर विधायक छिटकते हैं तो राज्यसभा सीट हाथ से निकल सकती है। बीजेपी की एक सीट तो तय है। दूसरी सीट पर अजय माकन और कार्तिकेय शर्मा के बीच कांटे की टक्कर है।
विधायक और पदाधिकारी सहित 37 लोग पहुंचे
हरियाणा से रायपुर पहुंचने वालाें में सांसद दीपेंद्र हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल, कांग्रेस के 27 विधायक, कार्यकारी अध्यक्ष रामकृष्ण गुर्जर और जितेंद्र भारद्वाज सहित कुल 37 लोग दिल्ली से रायपुर पहुंचे हैं। विधायक किरण चौधरी, कुलदीप विशनोई, कुलदीप शर्मा और एक अन्य विधायक नहीं आए हैं। गोल्फ कोर्स में 46 कमरे बुक किए गए हैं, जहां सभी लोगों को ठहराया गया है। इससे पहले दिल्ली में सांसद दीपेंद्र हुड्डा के निवास पर विधायक दल की बैठक हुई। बाद में सभी विधायक एयरपोर्ट पहुंचाए गए और वहां से चार्टर्ड प्लेन से रायपुर पहुंचे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म