दृष्टि बाधित छात्रा बोली – पढ़ना चाहती हूं, पर पैसे नहीं , मुख्यमंत्री ने तत्काल डेढ़ लाख रुपये स्वीकृत किया
HNS24 NEWS May 26, 2022 0 COMMENTSरायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऑन द स्पॉट फैसला करते हुए दृष्टि बाधित छात्रा के लिए सहायता स्वीकृत करने की घोषणा की। बकावंड में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से छात्रा ने कहा, सर, मेरा नाम भानुप्रिया आचार्य है। मैं दृष्टि बाधित हूं, मैं 10वीं कक्षा में पढ़ती हूं, लेकिन दृष्टिहीन होने की वजह से पढ़ नहीं पाती हूं। मेरे पिता की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। इतना सुनते ही मुख्यमंत्री द्रवित हो गए। उन्होंने कहा कि बेटा, स्मार्टफोन और टेप रिकॉर्डर खरीदो, पैसे मैं देता हूं।
मुख्यमंत्री ने दृष्टिहीन भाई-बहन का आवेदन लिया और डेढ़ लाख रुपए स्वीकृत करते आवेदन पर दस्तखत कर दिए। मुख्यमंत्री ने कहा, कल, आपके घर राशन भी पहुंचा दिया जाएगा। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने दोनों भाई-बहन के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया और कहा, चिंता मत करो अच्छे से पढ़ाई करना।
संगीत सिखाने शिक्षक की व्यवस्था
बकावंड में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में भानुप्रिया के भाई दृष्टि बाधित थनेंद्र आचार्य ने भी आर्थिक सहायता की मांग की और कहा कि संगीत सीखना चाहता हूं। मुख्यमंत्री ने इस पर कहा, आपके विद्यालय में संगीत शिक्षक की व्यवस्था की जाएगी।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल