पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनियों के साथ इथेनॉल खरीदी के लिए आगामी छः माह की अवधि में आवेदन आमंत्रित
HNS24 NEWS May 27, 2022 0 COMMENTSरायपुर, 26 मई 2022/ छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा इथेनॉल उत्पादकों एवं प्रस्तावित उत्पादित इकाइयों से पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनियों के साथ इथेनॉल खरीदी के लिए आगामी छः माह की अवधि में आवेदन आमंत्रित किया गया है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा 22 अप्रैल 2022 को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह सुविधा ऐसे इकाइयों को प्रदान की जाएगी, जिन्होंने फीड स्टॉक जैसे अनाज (चावल, गेहूं, जौ, मक्का तथा सोरघम), गन्ना (चीनी, चीनी सिरप, गन्ने के रस, बी-हैवी शीरा, सी-हैवी शीरा) सहित चुकन्दर आदि के फर्स्ट जनरेशन के उत्पादन हेतु अपनी मौजूदा इथेनॉल डिस्टिीलेशन क्षमता में वृद्धि की हो अथवा नई डिस्टलरी स्थापित करने के लिए इथेनॉल परियोजना हेतु भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है तथा इथेनॉल उत्पादन हेतु पर्यावरणीय मंजूरी प्राप्त कर ली हो। इच्छुक आवेदक सह-प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र में डीएफपीडी पोर्टल (https://sugarethanol.nic.in ) में आवेदन कर सकते हैं। आवेदक अधिक जानकारी के लिए वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की वेबसाइट Industries.cg.gov.in पर अवलोकन कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल