November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

छत्तीसगढ़ : भाजपा रायपुर ग्रामीण का विजय संकल्प कार्यकर्ता सम्मलेन आज मोवा में पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य, प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक देवजीभाई पटेल, नंदकुमार साहू के विशेष आतिथ्य एवं जिला अध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने शपथ दिलवाई की यहाँ से संकल्प लेकर जाए की 23 अप्रैल तक कोई भी कार्यकर्ता जब तक भाजपा के पक्ष में मतदान नहीं हो जाता, चैन से नहीं बैठेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रायपुर लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व महापौर सुनील सोनी ने कहा कि आज रायपुर का जो विकास हुआ है वो भाजपा सरकार की देन है, रायपुर लोकसभा का चुनाव सुनील सोनी नहीं, यहाँ के कार्यकर्ता लड़ रहे है और आज देश निर्णायक मोड़ पर खड़ा है। ऐसे समय में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत भारत का निर्माण करना है क्योंकि समूचा विपक्ष राष्ट्र विरोधी ताकतों का समर्थन कर रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर ग्रामीण की जनता ने हर लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सांसद को भारी बहुमत से विजय बनाया है और इस चुनाव में भी रायपुर ग्रामीण से सुनील सोनी को ऐतिहासिक जीत दिलवाना है। अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लागू किये गए आयुष्मान योजना जिसमे हमारे गरीब मज़दूर भाइयो का 5 लाख तक का इलाज़ मुफ्त में होता था,उसे राज्य की कांग्रेस सरकार ने बंद करके ये बता दिया है कि कांग्रेस पार्टी कभी भी गरीबो के साथ खड़ी नहीं हुई है बल्कि हमारे गरीब भाइयों को वोट बैंक के रूप में उपयोग किया है । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पंचायत माना के अध्यक्ष श्यामा चक्रवर्ती, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुभाष तिवारी, मोहन एंटी, अंजय शुक्ला,शिवजलम दुबे, जिला उपाध्यक्ष बिंदू माहेश्वरी, राजेश पांडे,अकबर अली, राजकुमार राठी,जितेंद्र धुरंधर, पार्षद लीलाधर चंद्राकर, सुशीला धीवर, शारदा पटेल, सहित मंडल अध्यक्ष खेम कुमार सेन, रामलाल साहू, रामेश्वर पटेल, संतोष तिवारी, वीरेंद्र जोशी, ओमप्रकाश साहू, रविंद्र सिंह ठाकुर ,खेम राज भाकरे, विलास सुतार, गिरीश चतुर्वेदी, सुब्रत घोष, प्रमोद साहू,उर्मिला शर्मा, आलो रानी मुख़र्जी, सुनीता वर्मा, दिलेश्वरी सेन, श्यामता कौशिक, भारती साहू सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन महामंत्री श्यामसुंदर अग्रवाल एवं आभार प्रदर्शन महामंत्री जयंती पटेल ने किया, उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने दी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT