रायपुर। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के एक्साइज ड्यूटी कम किए जाने को अपर्याप्त बताते हुए कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि केंद्र ने पहले तो एक्साइज ड्यूटी में वृद्धि अभी भी इसमें आधा ही कम किया गया है। आधा की वसूली इनके द्वारा अभी भी की जा रही है। आपने पहले तो 10 गुना बढ़ा दिया कर अब पांच गुना की कटौती की दिया यह जनता के साथ धोखा है। एक्साइज ड्यूटी और कम की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा, जिस प्रकार पिछले एक माह में पेट्रोल-डीजल के दाम में बेतहासा वृद्धि की गई। एक माह में गैस सिलेंडर के दाम में 125 रुपए की वृद्धि की गई। गैर सबसिडी वाले सिलेंडरों के दाम में 450 रुपए की वृद्धि की गई। आपने सिफ उज्जवला योजना के सिलेंडर में 200 रुपए की कटौती की है। अन्य सिलेंडरों में 150 से 200 रुपए बढ़ाकर वसूल रहे हैं यह जनता के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि 2014 में मनमोहन सरकार के जाने और मोदी सरकार आने के बाद एक्साइज ड्यूटी में जितनी बढ़ोत्तरी की गई उसे घटाया जाए तभी जनता को राहत मिलेगी।
********
रायपुर में पेट्रोल में 10 और डीजल में 7 रुपए की कमी
रायपुर । केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला किया है। इससे पेट्रोल 9.50 रुपए और डीजल 7 रुपए प्रति लीटर सस्ता होगा। नए रेट आज रात 12 बजे से लागू होंगे। इसके लागू होने पर रायपुर में पेट्रोल में 10 और डीजल के दर में में 7 रुपए की कमी आएगी। पेट्रोल का रेट अभी 111.78 रुपए है, जो घटकर 101 रुपए हाे जाएगा। वहीं डीजल का रेट 103.17 र जो घटकर 96 रुपए के लगभग हो जाएगा।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म