राजधानी में धरना, प्रदर्शन, रैली पर प्रतिबंध लगाकर, छत्तीसगढ़ में अघोषित आपातकाल : बृजमोहन
HNS24 NEWS May 9, 2022 0 COMMENTSरायपुर / 9 मई / भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने धरना स्थल को रायपुर शहर से 15-20 किलोमीटर दूर बाहर एकांतवास में किए जाने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त हुए करते हुए कहा कि भूपेश बघेल की सरकार प्रजातंत्र की गला घोट रही है, संविधान की हत्या कर रही है।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार लोगों से उनके धरना-प्रदर्शन, रैली व विरोध के मौलिक अधिकारों को भी छीन रही है।
प्रदेश सरकार तानाशाही पर उतर आई है। अपने अकर्मण्यता के चलते प्रदेश भर में हर वर्ग में उठ रहे विरोध के आवाज को पुलिस के डंडे के बल पर व प्रशासन के माध्यम से दबाने पर लगी हुई है। इसका जीता जागता उदाहरण यह है कि बूढ़ापारा स्थित धरना स्थल को सुव्यवस्थित करने बूढ़ापारा के बंद रोड को खुलवाने या शहर में अन्य स्थान पर ले जाने के बजाय शहर से दूर एकांतवास मे कर दिया है। ताकि सरकार के खिलाफ उठने वाले आवाज को दबाया जा सके कांग्रेस के खिलाफ उठ रहे जनाक्रोश को जनता देख न सके। सरकार के खिलाफ हो रहे रैली प्रदर्शनों को आम जनता के नजरों से दूर किया जा सके।
अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन का धरना स्थल को लेकर दिया गया बयान पूरी तरह हास्यास्पद है। जिला प्रशासन का कहना है कि स्कूल के विद्यार्थी हलाकान थे। जिला प्रशासन को तो शर्म से डूब मरना चाहिए, क्योंकि उनके नाक के नीचे सप्रे स्कूल, दानी स्कूल, डिग्री गर्ल्स कॉलेज के हजारों छात्र छात्राओ के लिए उपयोग के लिए बनाए गए सड़क को बंद कर दिया गया। छात्रों के साथ-साथ इस सड़क का उपयोग शहर के हजारों नागरिक दिन भर करते थे रोड बंद होने पर जिला प्रशासन ने व सरकार ने आंख मूंद ली है और अब अपने निकम्मेपन को छुपाने के लिए छात्रों एवं छात्राओं का आज आड़ ले रही है। सरकार को स्कूल के विद्यार्थियों की इतनी चिंता है तो बूढ़ा तालाब के किनारे पुलिस लाइन की ओर की सड़क को विद्यार्थियों, आम जनता के लिए तत्काल शुरू किया जाना चाहिए। अग्रवाल ने कहा है कि सरकार के खिलाफ उठ रहे व्यापक जनाक्रोश को दबाने के लिए और जनता को सरकार के खिलाफत की आवाज सुनाई न दे इसलिए प्रशासन के माध्यम से यह रायपुर में धरना प्रदर्शन व रैली पर प्रतिबंध लगाने का आदेश निकाला गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल बूढ़ातालाब की बंद सड़क चालू करवाना चाहिए व धरना प्रदर्शन के लिए शहर के अंदर ही कोई दूसरी जगह निर्धारित किया जाना चाहिए।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म