November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर, 04 मई 2022/मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में जिले में चिटफंड कंपनी के खिलाफ लगातार कार्रवाई एवं निवेशकों को उनकी राशि वापस लौटाने का सिलसिला जारी है। जिला प्रशासन द्वारा चिटफंड कंपनियों की संपत्तियों की कुर्की एवं नीलामी की कार्रवाई की जा रही है, जिसके चलते 17 हजार 691 निवेशकों को अब तक 12 करोड़ 80 लाख रूपए की राशि लौटाई जा चुकी है।

राजनांदगांव जिला प्रशासन द्वारा डोंगरगांव तहसील के अंतर्गत याल्सको रियल स्टेट एण्ड एग्रो फार्मिंग लिमिटेड की भूमि कुर्क की गई है। शीघ्र ही निवेशकों को 63 लाख रूपए की राशि वितरण के लिए दी जानी है। साल्हे में 0.976 हेक्टेयर की भूमि के लिए एवरग्रीन सेल्यूशन डोंगरगांव द्वारा 44 लाख 50 हजार रूपए की बोली लगाई गई। मटिया में 0.028 हेक्टेयर की भूमि के लिए प्रफुल कोठारी राजनांदगांव द्वारा 5 लाख 11 हजार रूपए तथा मटिया में ही 0.081 हेक्टेयर की भूमि के लिए 14 लाख 11 हजार रूपए में बोली लगाई गई। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सिन्हा ने छत्तीसगढ़ राज्य के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 के अंतर्गत राजनांदगांव तहसील के ग्राम धनगांव स्थित 1.179 हेक्टेयर की भूमि का किसी भी तरीके से अंतरण पर रोक लगाते हुए इस संपत्ति के निक्षेपकों के हितों के संरक्षण के उद्देश्य से कुर्की कर प्रकरण जिला एवं सत्र न्यायाधीश को भेज दिया है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT