छत्तीसगढ़ : रायपुर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने कहा कि विकास के गढ़ के रूप में स्थापित छत्तीसगढ़ अब अपराधगढ़ के रूप में चर्चित हो रहा है। छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति को ग्रहण लगाया जा रहा है। राजनीतिक बदले की भावना ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को चौपट कर दिया है। उत्पीड़न की राजनीति के तहत पुलिस तंत्र का इतना दुरुपयोग किया जा रहा है कि समाज में अराजक तत्वों तथा अपराध पर नियंत्रण करने की जिम्मेदारी जिन पर है, वे भी कानून हाथ में ले रहे है और हत्या जैसे जघन्य अपराधों में उनकी संलिप्तता सामने आने लगी है। जब राजनीतिक बदले के लिए पुलिस का बेजा इस्तेमाल किया जाएगा तो अनुशासित बल की व्यवस्था छिन्न-भिन्न होना स्वाभाविक है।
भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. जैन ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आते ही जिस तरह राजनीतिक बदले की भावना से पूरे प्रदेश में पुलिस तंत्र का दुरुपयोग किया है, उससे सत्ताधारी दल संरक्षित असामाजिक तत्वों और पुलिस के आचरण में काफी हद तक समानता देखने में आ रही है। राजनीतिक कारणों से पुलिस को कठपुतली की तरह नचाया जा रहा है, इससे पुलिस बल में निराशा, हताशा का वातावरण बन रहा है इसी वजह से पुलिस बल में उद्दंडता और उच्छृंखलता उत्पन्न हो गई है। कहीं सत्ता दल समर्थित असामाजिक तत्व पुलिस बल पर हमला कर रहे है तो कहीं पुलिस के लोग आम जनता और कारोबारियों पर प्राण घातक हमला कर रहे है अब तो एक पुलिस आरक्षक द्वारा एक व्यवसायी की सरेआम गोली मारकर हत्या के मामले ने यह स्पष्ट कर दिया है कि छत्तीसगढ़ को कांग्रेस सरकार जंगलराज में बदलकर रख देना चाहती है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म