छत्तीसगढ़ : रायपुर कांग्रेस की कोरबा लोकसभा प्रत्याशी ज्योत्सना महंत द्वारा विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के शासकीय आवास में संवाददाता सम्मेलन बुलाए जाने को आदर्श चुनाव आचार संहिता का चीरहरण और विधानसभा अध्यक्ष पद की मर्यादा भंग करने का अक्षम्य कृत्य करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को तत्काल पद से हटाने की मांग की है।
पूर्व मंत्री द्वय बृजमोहन अग्रवाल एवं अजय चंद्राकर ने विधानसभा अध्यक्ष महंत की पत्नी तथा कांग्रेस की कोरबा लोकसभा प्रत्याशी ज्योत्सना महंत द्वारा विधानसभा अध्यक्ष निवास में चुनावी गतिविधि संचालित किये जाने को छत्तीसगढ़ के चुनाव इतिहास में अभूतपूर्व अवांक्षित घटनाक्रम ठहराते हुए कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग को इस मामले में तत्काल संज्ञान लेना चाहिए तथा विधानसभा अध्यक्ष द्वारा चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन करते हुए अपने अधिकृत आवास से चुनाव गतिविधि संचालित कराने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। अग्रवाल एवं चंद्राकर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के संवैधानिक पद पर बैठे महंत के अधिकृत आवास से उनकी पत्नी द्वारा चुनाव से संबंधित गतिविधि संचालित करना विधानसभा अध्यक्ष के पद की गरिमा को भंग करने तथा आचार संहिता के चीरहरण के समान है। विधानसभा अध्यक्ष के शासकीय आवास से चुनाव आचार संहिता के दौरान राजनीतिक लाभ के प्रयोजन से गतिविधियां संचालित करना पूरी तरह असंवैधानिक है। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस किस तरह संवैधानिक पद का राजनीतिक दुरुपयोग कराते हुए चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि महंत संवैधानिक पद के प्रति तनिक भी निष्ठा रखते हैं तो उन्हें स्वयं इस्तीफा दे देना चाहिए, अन्यथा भारतीय जनता पार्टी इस अवैधानिक गतिविधि के विरुद्ध भारत निर्वाचन आयोग सहित हर उचित मंच पर संघर्ष करेगी।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
- विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
- द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम