जिला पंचायत जांजगीर में UIDAI हैदराबाद से आये टीम की उपस्थिति में 27 मार्च को लगेगी शिविर..पहले आओ..पहले पाओ
HNS24 NEWS March 24, 2019 2 Commentsछत्तीसगढ़ – जिला ई गवर्नेंस जांजगीर विभाग द्वारा दिनांक 27 मार्च 2019 को समय सुबह 9.00 AM बजे से जिला पंचायत जांजगीर में UIDAI हैदराबाद से आये टीम की उपस्थिति में शिविर लगाया जा रहा है जिसमे आधार से सम्बंधित निम्न नागरिक गण का समाधान करने हेतु आवश्यक कार्यवाही किया जाएगा-
1.जिनका जन्म दिनांक आधार में उल्लेखित जन्म दिनांक से 3 साल या इससे अधिक का अंतर है और इसका सुधार जिले से नही हो रहा है।
2.कई बार आधार बनवाने पर भी आधार कार्ड नही बन पाया है।
अतः ऐसे सभी नागरिक गण उपरोक्त दिनांक को निर्धारित स्थान में स्वयं उपस्थित होते हुए अपने साथ *निम्न दस्तावेज लाएं* ताकि आपके आधार से सम्बंधित शिकायतों का UIDAI के अधिकारियों के समक्ष रख कर समाधान करने हेतु आवश्यक कार्यवाही किया जा सके।
1.अपना आधार कार्ड (यदि हो तो)
2.जन्म दिनांक सुधार हेतु आवश्यक दस्तावेज(जैसे-मार्कशीट,पैन कार्ड,birth certificate,पासपोर्ट इत्यादि) *नोट*-जन्म दिनाँक सुधार हेतु UIDAI से मिले जानकरी अनुसार वोटर कार्ड पर्याप्त नही है अतः कोई अन्य दस्तावेज लाएं।
3.यदि बार बार आधार बनाने पर भी आधार नही बना है तो अपने सभी पुराने आधार एनरॉलमेंट रिसीप्ट साथ लाएं।
Mujhe apka contact num chahiye sir mere family se ek jane ka nhi ban rha hai 5 baar se adhik baar banwa liye na please help me sir
सलाहकार केंद्र में जाओ