भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार : धनंजय सिंह
HNS24 NEWS March 24, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर 23 मार्च 2019 ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के बयान पर पलटवार करते हुये प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी भाजपा ने देश से लोकसभा चुनाव में एक के बदले पाक के दस सैनिको का सिर कलम करने का वादा किया था ना कि देश पर आतंकी हमला करने वालों को शुभकामना देने का। पुलवामा में 44 जवानों की शहादत के बाद, पाक-डे पर पाक के लिये मंगलकामना करने वाले मोदी की पार्टी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी किस मुंह से कांग्रेस पर सैनिको का अपमान का आरोप लगा रहे है? हकीकत ये है कि पुलवामा,उरी, पठानकोठ आतंकी हमले के लिये केन्द्र की मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार अपनी नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करने से बचती रही है। भारतीय सेना तो पहले की तरह आज भी पाक को धूल चटाने तैयार हैं लेकिन केंद्र में बैठी सरकार के मुखिया में कांग्रेस सरकार के प्रधानमंत्रियों लालबहादुर शास्त्री एवं इंदिरा गांधी की तरह साहस ही नही है। मोदी सरकार की ढुल मूल नीति के कारण ही पाक आतंकी सिर उठा पा रहे है और मोदी सरकार की इंटेलीजेंस फेल्वर पुलवामा जैसी घटनाओं के लिये जिम्मेदार है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी और भाजपा के नेता लोकसभा चुनाव में गला फाड़कर मंच से पाक को खूब ललकारते थे। लेकिन जब धरातल में ललकारने की बारी आई तो हलवा खाने पाक चले गये। चुनाव जीतते ही मोदी और भाजपा का पाक प्रेम जगजाहिर हो गया। चुनावी मंचों में शेर का चोला ओढ़कर दहाड़ मारने वाले मोदी भीगी बिल्ली की तरह मिमयाने लग गये। पीएम की शपथ ग्रहण में आतंकियों के पनाहगार पाक के मुखिया नवाज शरीफ को बुलाते हैं उनके स्वागत के लिये लाल कारपेट बिछाते है। देश को अंधेरे में रखकर अचानक पाक जाते है और पाक में हमारे सैनिको के खून से सने हाथों से बना हलवा खाते है, भेंट में शाल लेकर आते है। भाजपा ने तो एक सैनिक के बदले पाक के दस सैनिको की सिर लाने का प्रण को भी झूठला कर उसे भी अच्छे दिनों की तरह जुमला करार दिया, जनता के साथ धोखा किया ही हमारे जाबांज सैनिको का भी अपमान किया है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म