कम्यूनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत ग्राम पामेड़ जैसे अतिसंवेदनशील क्षेत्र में पहिली बार टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन थाना पामेड़
HNS24 NEWS March 23, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : जिला बीजापुर, दिनांक 22 मार्च 2019 को उपनिरीक्षक एच एस पटेल, उपनिरीक्षक भास्कर शर्मा ,जनपद सदस्य रानी सीनु बिराबोइना, पामेड़ सरपंच रमेश चेरपा, ड्रा. धीरज महोबिया पामेड़ पटेल सत्यनारायण गनप्पा ,सतीश तिरुमल और पामेड़ के ग्रामीणों के साथ साथ चेरला, तोनगुडा,धर्माराम, तिपापुर , जरपाल्ली आसपास के ग्रामीण की मौजूदगी में उद्घाटन किया गया जिसमें धरमावरम और पोटकेबिन पामेड़ के बीच मैच हुआ दोनों टीमों के बीच शानदार मैच में पोटकेबीन पामेड़ विजयी रहा और दूसरा मैच थाना पामेड़ और ग्राम पामेड़ के बीच हुआ जिसमें ग्राम पामेड़ विजय रहा । अभी लगातार 12 दिनों तक चलने वाले क्रिकेट मैच में तेलंगाना स्टेट से चेरला, भद्राचलम, वेंकतापुरम, लक्ष्मी नगरम, मुसलेर,बद्दरेव, इल्मिडी,उसुर बासागुड़ा , अव्वापल्ली, चेरामंगी, धारमावरम , तोंगगुडा, एसटीएफ पामेड़ ,थाना पामेड़ कुल 32 टीम भाग लिए है ।प्रथम पुरस्कार 20000 /- रू द्वितीय पुरस्कार 10000/- रू , मैन ऑफ दी सीरीज 1500 ,फायनल मैन ऑफ द मैच 1000 , बेस्ट बैट्समैन 1000 , बेस्ट बौलर 1000 , फिफ्टी 1000 इस तरह से बेस्ट कैच ,बेस्ट फिल्डर, बेस्ट दर्शक बी अन्य पुरस्कार रखे गए है। इस प्रकार के पहीली बार के आयोजन से आसपास के गांवों में खासा उत्साह का माहौल है क्रिकेट मैच के इस आयोजन से आसपास के ग्रामीणों में भविष्य में होने वाले कम्यूनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत वालीबाल के मैच भी होना है जिस पर भी खासी चर्चा हो रही है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल