सीएम भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा…कनिष्क चयन बोर्ड बस्तर और सरगुजा में जो लोग परीक्षा देंगे उन छात्र-छात्राओं परीक्षा शुल्क माफ
HNS24 NEWS April 5, 2022 0 COMMENTS
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल डोंगरगढ़, खैरागढ़ दौरे जाने से पहले मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी के गलत नीतियों के कारण जो आदिवासी प्रदेश छोड़ के बाहर प्रदेश से चले गए हैं जिससे सैकड़ों गांव उजड़ गए थे। उनके लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जमीन रहने के लिए जमीन खेती के लिए जमीन रोजगार की व्यवस्था वह सब के लिए संबंधित कलेक्टर एसपी को आदेश जारी कर दिया गया है।
एनएसयूआई की मांग पर मुख्यमंत्री ने की घोषणा कहा व्यापम और पीएसी में फीस माफ किया गया है उसी प्रकार से कनिष्क चयन बोर्ड बस्तर और सरगुजा में जो लोग परीक्षा देंगे उन छात्र-छात्राओं परीक्षा शुल्क माफ करने की घोषणा करता हूं।
खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और उसी राज्य के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों को आमंत्रित कर रहे हैं इसका मतलब यह है कि खैरागढ़ उपचुनाव हार गए हैं।
बीजेपी के प्रचा जारी करने पर कहां जितने भी उपचुनाव हुए हैं उसमें बुरी तरीके से पराजित का सामना बीजेपी को करना पड़ा है। तो बीजेपी को बताना चाहिए कि किसानों गरीबो के साथ उन्होंने धोखा क्यों किया था टावर नही है मोबाइल बाट दिए गए। बताना यह भी चाहिए कि पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम क्यों बढ़ रहे हैं
गैस का दाम बढ़ रहा है इससे कई लोग अब छत्तीसगढ़ में उपयोग करना बंद कर दे रहे हैं रेड बढ़ रहे हैं उसकी सब्सिडी क्यों नहीं आ रही है
गरीब लोग मिट्टी तेल का उपयोग कर रहे थे उसका कोटा भी काट दिए गए। केरोसिन भी ₹75 लीटर हो गया है। गरीब जनता के साथ महंगाई की मार पढ़ रही है। सके बारे में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को बताना चाहिए रेट आखिर क्यों बढ़ा रहे हैं ?गरीब लोगों के पास की केरोसिन क्यों नहीं पहुंच रहा है।
केंद्र सरकार रेलवे में विभाग सिर्फ पैसा कमाना चाहती है यहां से करोड़ों रुपए इस ज़ोन से प्राप्त किया जाता है नागरिक सुविधा के लिए जो पैसेंजर ट्रेन चल रही थी उसको भी बंद कर दिया गया।
आम जनता की जो सुविधा वाली चीज है उसको खत्म कर रहे हैं आम जनता को केंद्र सरकार लगातार परेशानी में डाल रहे हैं।
रेलवे का भाड़ा भी बढ़ा दिए प्लेटफॉर्म का टिकट भी बढ़ा दिए एक तरफ पेट्रोल डीजल के भाव बढ़ रहे हैं जो आम जनता बस और गाड़ी से जाते थे वह भी मांहगा हो गया। भारतीय जनता पार्टी लगातार छत्तीसगढ़ जनता के साथ नाइंसाफी कर रही है रणनीति के तहत दाम को बढ़ाए जा रहा है। गरीबों के लिए कितनी संवेदनशील है इससे पता चल रहा है।
राम वन गमन परिपथ का 10 तारीख को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उद्घाटन करेंगे इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे चंदखुरी में भव्य तरीके से मंदिर औऱ कार्यक्रम किया गया था वैसे ही शिवरीनारायण में भी चंदखुरी के तर्ज पर निमार्ण किया गया हम लोगो ने 9 जगहों का चयन किया है सभी को धीरे-धीरे संवारने का काम करेंगे
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13207/42

R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- रायपुर के समता कॉलोनी के निवासी को आतंकी हमले में लगी गोली : जम्मू कश्मीर
- जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, राजस्थानी टूरिस्ट की मौत:सिर में गोली लगी, 5 लोग घायल; पहलगाम में बैसरन घाटी की घटना
- तेजी से कार्य करते हुए अच्छी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में सड़कों, पुल-पुलियों व भवनों के निर्माणकार्य करें पूर्ण : विष्णु देव साय
- किसानों को बेचे गए अमानक पावर वीडर की होगी जांच
- बृजमोहन अग्रवाल भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों में तत्काल ग्रीष्मकालीन अवकाश की मांग