बिग ब्रेकिंग… मुख्यमंत्री बोले- खैरागढ़ उप चुनाव में केंद्रीय मंत्रियों को स्टार प्रचारक बनाकर भाजपा ने प्रदेश नेतृत्व को नकारा
HNS24 NEWS March 26, 2022 0 COMMENTSचित्रा पटेल : रायपुर। खैरागढ़ उपचुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक लिस्ट में केंद्रीय मंत्री का नाम शामिल किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश के नेतृत्व को पहले से नकार रही है। उसको एक बार फिर से सर्टिफाइड किए हैं कि यहां के प्रदेश के नेतृत्व में कोई दम रहा नहीं इसलिए बाहर के नेतृत्व को लाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा, कोई भी चुनाव गंभीरता से लड़ा जाता है। हम लोग भी उस चुनाव को गंभीरता से ले रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश के नेतृत्व बिल्कुल विश्वास नहीं रहा इसके चलते केंद्रीय पदाधिकारियों को भेजा जा रहा है। प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी जिस प्रकार से स्थानीय भाजपा नेताओं की उपेक्षा करते थी उसी प्रकार उनका नेतृत्व भी यहां के स्थानीय नेता है उसे अब तव्वजों नहीं दे रहा है। भाजपा का आरोप है कि जांच को लेकर कमेटी गठित कर रही है चाहे वह शराबबंदी को लेकर या कोई मामला को लेकर काम नहीं कर रहे हैं, इसे लेकर मुख्यमंत्री ने कहा, हम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई भी कर रहे हैं और कमेटी गठन भी कर रहे हैं। रमन सिंह की तरह लटका के नही रख रहे हैं। उन्होंने 15 साल तक शिक्षा कर्मियों से शिक्षक बनाने के मामले को लटका कर रखा था। इसे लेकर कितने आंदोलन हुए कितने लोगों की जान गई। हम लोग उस प्रकार से नहीं कर रहे हैं। क्षे9ी पार्टियों के आस्तित्व को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टियां बनती और बिगड़ती है कोशिश करते हैं, बहुत बार कोशिश करते हैं और ऐसा नहीं है कि और कोई क्षेत्रीय पार्टी नहीं आएगी।
विधायिों का पेंशन बंद करना वाहवाही लूटने वाला निर्णय
पंजाब में विधायकों के पेंशन बंद करने को लेकर किए जा रहे कार्य की तरह छत्तीसगढ़ में भी किए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि एससी-एसटी और गरीब तबके के लोग भी विधायक बनते हैं । एक बार राजनीति में आने के बाद नका दायित्व कम नहीं होता वे स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुलझाने में रूचि लेते रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस पर आखिर 10 से 25 करोड़ का ही खर्च ीोता होगा। जो निर्णय पंजाब सरकार ने लिया है वह केवल वाहवाही लूटने के लिए लिया गया है। उन्होंने इसे छत्तीसगढ़ी कहावत से जोड़ते हुए कहा, मुंछ मूढ़ने से लाश हल्का नहीं होता।
योजनाओं का फीडबैक लेंगे
प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, हर विधानसभा क्षेत्र को छूने की कोशिश होगी। वहां कांग्रेस के साथियों, आम जनता, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और शासन के योजनाओं का भी फीडबैक लेंगे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म