November 25, 2024
  • 11:31 pm मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
  • 5:22 pm  ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
  • 3:26 pm अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 3:14 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
  • 3:09 pm युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

चित्रा पटेल : रायपुर : भूपेश सरकार द्वारा किया गया वादा  शराब बंदी बिजलिबिल हाफ जैसे कई मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा भूपेश सरकार वादा से मुकरी गंगा जल लेकर कसम खाए थे लेकिन चर्चा में विधानसभा में बात आई कांग्रेस के मित्रों ने अच्छे तरीके से कहा कि हमने क्या-क्या वादा पूरा किया था और गंगाजल को हाथ लगाया था, किस वादे में गंगाजल हाथ नहीं लगाया था! उन्होंने कहा कि गंगाजल हाथ नहीं लगाया तो उस में शराबबंदी है! यह तय हुआ कि कसम खाने वाले सरकार गंगाजल की कसम खाने वाली बात को उन्होंने स्वीकार कर लिया कि हमने गंगाजल नहीं उठाए थे शराबबंदी पर। नहीं किए थे यह विधानसभा के अंदर स्पष्ट जवाब में आ गया! रमन सिंह ने कहा कि  हम पूछते हैं अपने किस-किस मुद्दे को लेकर गंगाजल उठाया था! यह स्पष्ट करें , उन्हें स्पष्ट करना होगा की किस-किस मुद्दे को लेकर उन्होंने शराबबंदी की कसम गंगा जल को लेकर किए हैं जनता से वादा! उन्होंने जनता से कई वादे किए हैं उनमें से उन्होंने वादा किया था बिजली बिल हाफ करने का बिजली बिल हाफ हाफ करते-करते पूरे ग्रामीण क्षेत्र में बिजली अपने आप साफ हो गया इतनी कटौती हुई है कि गांव-गांव में जनता परेशान है।बिजली की रेट भी बढ़ा दिया।बिजली बिल में उपभोक्ताओ को झटका दिया. 400 यूनिट में 180 रुपये तक अतितिक्त भार लगेगा। जनता के साथ विश्वासघात है. अब जनता को बिजली दोगुनी दर पर मिलेगी। भाजपा शासन में सरप्लस स्टेट बी कैटेगरी थी। आज सी कैटगरी में पहुँच गई।

सरकार लगातार कर्ज पे कर्ज लेकर चल रही

राज्य में विकास कार्य ठप है। कर्जा पर कर्ज लेने को लेकर रमन सिंह ने कहा कि जब भाजपा की सरकार थी, तो 15 साल में 36 हजार करोड़ का कर्ज था, लेकिन भूपेश सरकार में ढाई साल में ही प्रति वर्ष 16 हजार 500 करोड़ के हिसाब कर्ज ले चुकी है.

प्रधान मंत्री को दिया धन्यवाद

प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए रमन सिंह ने कहा  महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं केंद्र सरकार  ओबीसी को 27% आरक्षण देने का काम किया और एसटीएससी वर्ग को 10% आरक्षण स्वीकृत करने का काम किया यह बहुत बड़ी महत्वपूर्ण कदम है पूरे देश का इंतजार कर रहे थे और Corona काल में स्वास्थ्य , 5 किलो चावल राशन गरीबों के लिए बड़ी राहत पहुंचाई है, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT