मुख्यमंत्री ने कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व में बदलाव की किसी संभावना से किया इनकार…कहा-विधानसभा चुनाव के नतीजों पर मंथन ….कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री
HNS24 NEWS March 13, 2022 0 COMMENTSरायपुर। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन पर कांग्रेस के बीच मंथन शुरू हो रहा है। रविवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही है। इसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रवाना हुए। रायपुर में उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व में बदलाव की किसी संभावना से इनकार किया है।
नई दिल्ली जाने से पहले हवाई अड्डे पर प्रेस से बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही है। उसमें उन्हें भी बुलाया गया है। उसमें शामिल होने जा रहे हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हो रही बैठक में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणामों पर चर्चा होगी। इसमें अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर भी बात हो सकती है।’ एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, “शीर्ष नेतृत्व में बदलाव जैसी कोई बात नहीं है।’
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। उत्तराखंड के अनुकूल माहौल में सत्ता में वापसी नहीं हो पाई। जबकि पंजाब में कांग्रेस ने सत्ता गंवा दी है। उत्तर प्रदेश में सीट पहले से कम हुई है। इन नतीजों के बाद कांग्रेस के विभिन्न गुटों से नेतृत्व परिवर्तन की आवाज उठने लगी है। हालांकि संगठन का बड़ा तबका चाहता है कि राहुल गांधी कांग्रेस का नेतृत्व करें।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म