November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों की उपस्थिति के साथ ही विपक्ष के हर आरोपों को नजरअंदाज करते हुए सरकार का पक्ष रखने की हिदायत दी गई है। मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा है कि विभाग वार चर्चा में सभी विधायक भाग लें और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में सदन में अपनी बातें रखें। सत्र के पूरे दिन सभी विधायकों को रहने कहा है।
मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक देर शाम तक चली। पार्टी के सभी विधायकों की उपस्थिति में संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने सत्र के संबंध में जानकारी दी। यूपी और उत्तराखंड चुनाव से भाग लेकर आए विधायकों से कहा गया है कि वे पूरे दिन सदन में रहें। हर विधायक को विभाग वार चर्चा में भाग लेने की पूरी तैयारी के साथ प्रतिदिन आना है। सरकार के कार्यक्रमों के बारे में चर्चा को लेकर भी सभी अपनी तैयारी करें। साथ ही यह भी कहा गया कि विपक्ष के हर आरोपों का सदन में मुंह तोड़ जवाब दें।

पत्रकारों से चर्चा में रविंद्र चौबे ने कहा कि गुजरात मॉडल और फेल हो गया है। देश में छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा चल रही है, ऐसे में विपक्ष के आरोपों को नजरअंदाज करें।
अपने क्षेत्र में मजबूती पर दें ध्यान
मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा है वे विधानसभा सत्र में भाग लेने के अलावा अपने क्षेत्र में मजबूत करने की ओर भी ध्यान दें। वहां के समस्याओं और अन्य मामलों को प्रमुखता से सदन में रखें। उन्होंने कहा कि सदन में उठने वालों मुद्दों को ध्यान से सुने और उस पर अपन प्रतिक्रिया भी उसी अंदाज में दें।
विधायकों ने रखी कई मांग
बैठक के दौरान सत्र के अलावा विधायकों ने कई मांग रखी इनमें नए विधायकों ने राजधानी में आवास के लिए जमीन की मांग और कई मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट किया। सरकार के तीन साल पूरे हो गए है। आने वाले साल में परंपरा अनुसार विधायकों को आवास और अन्य सुविधाओं को लेकर ध्यान दिया जाएगा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT