रायपुर। विधानसभा सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 492 करोड़ 33 लाख 72 हजार 398 रुपए का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया। अनुपूरक बजट में कर्मचारियों के अंशदायी पेंशन योजना के लिए 250 करोड़ रुपए के अनुपूरक अनुदान की मांग की गई है।
वर्ष 2021-22 के लिए राज्य सरकार का यह तीसरा अनुपूरक अनुदान हैं। केंद्रीय क्षेत्रीय योजनाअंतर्गत 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत स्थानीय निकायों को अनुदान 43.52 करोड़ का अनुदान का प्रावधान किया गया है। अनुपूरक बजट पर मंगलवार को सदन में चर्चा के पारित होगी। राज्य सरकार ने अनुपूरक में नगरीय निकायों को विभिन्न अधिनियमों के अधीन समर्पित शुल्क, अर्थदंड तथा अन्य प्राप्तियों के योजनाअंतर्गत नगर निगम को सहायता हेतु 58.59 करोड़ की आवश्यकता है। वहीं नगर पालिका के लिए 551.99 लाख रुपए की आवश्यकता हैं। अनुपूरक बजट पेश करने के बाद मंगलवार को चर्चा के बाद पारित किया जाएगा। विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश होने के बाद भाजपा सदस्य बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, राज्यपाल के अभिभाषण पर सामान्यता दो दिन चर्चा होती है लेकिन इस बार चर्चा के लिए एक दिन का समय तय किया गया है उसी दिन अनुपूरक बजट पर भी चर्चा होगी। ऐसे में सदस्यों को अपनी बात रखने के लिए कम समय मिलेगा। विपक्ष ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में मंगलवार को चर्चा करा ली जाए और अनुपूरक बजट पर एक दिन बाद बुधवार को चर्चा हो। विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के सदस्यों की मांग को लेकर कहा कि इस पर विचार किया जाएगा।
रमेश, मदन और लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि
सदन में दिवंगत पूर्व विधायक रमेश वर्ल्यानी, मदन सिंह डहरिया और स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गई। सदन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, छजकां विधायक धर्मजीत सिंह, कांग्रेस विधायक मोहन मरकाम, भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर सौरभ सिंह, पुन्नूलाल मोहिले, कृष्णमुर्ति बांधी और कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल ने श्रद्धांजलि दी। सदन में दो मिनट मौन के बाद सदन की कार्रवाई दिवंगतों के सम्मान में 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल