खाते में जमा रकम के लेन-देन को तस्दीक करने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी करने वाले जामताड़ा (झारखण्ड़) के 03 अंर्तराज्यीय ठग गिरफ्तार
HNS24 NEWS August 12, 2021 0 COMMENTSरायपुर : रायपुर के ग्रामीण एएसपी लखन पटले ने कहा धोखाधड़ी का मामला है , कुल 63,33,439 रू. आहरण कर ठगी किया।
प्रार्थी अशोक कुमार साहू निवासी अभनपुर ने थाना अभनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह छ.ग.वि.मं. में परीक्षण पर्यवेक्षक के पद से दिनांक 31.03.2021 को सेवा निवृत्त हुआ है तथा प्रार्थी का बैंक खाता एस.बी.आई. अभनपुर में है। प्रार्थी के खाता में उसका बचत रकम तथा रिटायरमेंट का रकम जमा था। दिनांक 17.06.2021 को मोबाईल नंबर 8391870025 से प्रार्थी के मोबाईल नंबर में फोन आया और उक्त मोबाईल नंबर के धारक अज्ञात व्यक्ति ने प्रार्थी को बोला कि आपके पुत्र किशोर कुमार साहू का खाता एस.बी.आई. में है उसके खाता के सारे लेन-देन को तस्दीक करना हैं। आप अपना ओ.टी.पी. नंबर बताओ मैं बैंक से बोल रहा हूं ऐसा कहने पर प्रार्थी ने अपने बैंक खाता का ओ.टी.पी. नंबर उक्त मोबाईल नंबर के अज्ञात धारक को बता दिया। उसके बाद प्रार्थी कोरोना पॉजिटिव हो गया जिस कारण वह बैंक खाता पर ध्यान नहीं दिया। उक्त मोबाईल नंबर के धारक अज्ञात व्यक्ति ने अपना नाम रवि कुमार होना बताया तथा अलग – अलग मोबाईल नंबर 9883465536, 1246646365, 1246646321, 1246645465, 1246646339, 7447119311 से प्रार्थी के मोबाईल फोन पर अनेकांे बार फोन कर बात कर दिनांक 17.06.2021 से 01.08.2021 के मध्य प्रार्थी के खाता से लगातार अलग – अलग तिथियों में कुल 63,33,439 रू. आहरण कर ठगी किया। प्रार्थी दिनांक 01.08.2021 को ए.टी.एम. जाकर अपना बैलेंस चेक किया तब प्रार्थी को उक्त घटना की जानकारी हुई। जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 302/21 धारा 420, 120बी, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
लाखों रूपये की ठगी की घटना को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अजय यादव द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर विश्व दीपक त्रिपाठी, प्रभारी सायबर सेल वीरेन्द्र चन्द्रा एवं थाना प्रभारी अभनपुर बोधन साहू को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना अभनपुर की संयुक्त टीम का गठन कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ किया गया। चूंकि रायपुर पुलिस द्वारा पूर्व में भी इसी तरीका वारदात के आधार पर ठगी करने वाले झारखण्ड के जामताड़ा गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा तरीका वारदात के आधार पर यह सुनिश्चित कर लिया गया कि ठगी की घटना को जामताड़ा गिरोह के सदस्यों द्वारा ही अंजाम दिया गया है। जिस पर अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम द्वारा झारखण्ड़ के जामताड़ा ठग गिरोह को फोकस करते हुये कार्य प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा जिन मोबाईल नंबरों से प्रार्थी के मोबाईल फोन पर कॉल आया था, उन मोबाईल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही जिन बैंक खातों में रकम स्थानांतरित किये गये थे, उन बैंक खातों के संबंध में भी संबंधित बैंकों से दस्तावेज व जानकारी प्राप्त की जाकर अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास करते हुये ठगी हेतु आये मोबाईल नंबरों के साथ – साथ उनसे संबंधित अन्य कई मोबाईल नंबरों का लगातार विश्लेषण करते हुये अंततः आरोपियों को चिन्हांकित करने में सफलता मिली तथा आरोपियों को झारखण्ड के जामताड़ा में लोकेट किया गया। जिस पर प्रभारी सायबर सेल वीरेन्द्र चन्द्रा के नेतृत्व में सायबर सेल एवं थाना अभनपुर की 09 सदस्यीय टीम को झारखण्ड़ के जामताड़ा रवाना किया गया। टीम द्वारा झारखण्ड जामताड़ा में पड़ताल प्रारंभ करने पर यह सुनिश्चित हुआ कि आरोपियों द्वारा बहुत ही सर्तकता से अपनी स्वयं की पहचान छिपाते हुये इस तरह की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपियों द्वारा उपयोग किये गये मोबाईल नंबर, बैंक खातों के नाम व पते दूसरों के थे तथा उन मोबाईल नंबरों एवं बैंक खातों का उपयोग सिर्फ और सिर्फ ठगी की वारदात को कारित करने के लिए किया गया था। जामताड़ा में कैम्प कर रही टीम को तकनीकी विश्लेषण के आधार पर घटना में संलिप्त आरोपी फूलचंद दास के संबंध में अहम सुराग प्राप्त हुआ। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी फूलचंद दास की पतासाजी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिलीं। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी फूलचंद दास से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने भाई दुलाल दास साथी अशोक दास एवं सौरभ दास के साथ मिलकर लाखों रूपये की ठगी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त दुलाल दास एवं अशोक दास को भी गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में आरोपी सौरभ दास फरार है जिसकी पतासाजी की रहीं है।
आरोपी फूलचंद दास, दुलाल दास एवं अशोक दास की उनकी निशानदेही पर उनके कब्जे से नगदी 30,000/- रूपये एवं 05 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया है। आरोपियों द्वारा उपयोग किये गये खातों में ठगी की पीड़ित की रकम लगभग 4,00,000/- रूपये को फ्रीज्ड़ कराया गया है तथा अन्य खातों में जमा रकम को भी फ्रीज्ड़ कराने की प्रक्रिया जारी है। तीनों आरोपियों को जामताड़ा झारखण्ड से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया है एवं उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रहीं है।
गिरफ्तार आरोपी
01. फूलचंद दास पिता सुनील दास उम्र 24 निवासी वार्ड क्रमांक 01 मोहलीडीह थाना नारायणपुर जिला जामताड़ा झारखण्ड़।
02. दुलाल दास पिता सुनील दास उम्र 26 निवासी वार्ड क्रमांक 01 मोहलीडीह थाना नारायणपुर जिला जामताड़ा झारखण्ड़।
03. अशोक दास पिता गणेश दास उम्र 32 साल निवासी वार्ड क्रमांक 01 मोहलीडीह थाना नारायणपुर जिला जामताड़ा झारखण्ड़।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक वीरेन्द्र चन्द्रा प्रभारी सायबर सेल, उपनिरीक्षक बी.एम. साहू थाना अभनपुर, सायबर सेल से प्र.आर. संतोष सिंह, सरफराज चिश्ती, महेन्द्र राजपूत, मार्तण्ड सिंह, आर. दिलीप जांगडे़, नितेश सिंह राजपूत, राहुल सिंह गौतम, मोह0 राजिक खान की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म