देवभोग का दूध सबसे महंगा, ढाई रुपए बढ़ाई कीमत अब 500 एमएल के देने होंगे 25 रुपए
HNS24 NEWS March 3, 2022 0 COMMENTSरायपुर। महंगाई से जूझ रहे आम आदमी पर मंहगाई की फिर से मार पड़ी है। छत्तीसगढ़ की डेयरी ब्रांड देवभोग ने दूध के दाम ढाई रुपए बढ़ा बढ़ा दिए हैं। अब 500 एमएल का देवभोग पॉवर को पैकेट जो 22.50 रुपए में बिकता था वह अब 25 रुपए में बाजार में ग्राहकों को उपलब्ध होगी। राज्य में बिकने वाली मदर डेयरी, वचन, अमूल ताजा, और गाया की 500 एमएल की पैकेट 24 रुपए में बिकती है। देवभोग नई कीमत शुक्रवार 3 मार्च से लागू करने का निर्देश जारी किया है।
छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित ने अपने ब्रांड देवभोग के पांच दुग्ध उत्पाद की कीमतों में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। अपने परिपत्र में महासंघ ने कहा है कि लागत मृल्य में वृद्धि होने के कारण 4 मार्च से फूड सेफ्टी एंड स्टैण्ड अथारिटी ऑफ इंडिया से प्रमाणित देवभाेग की दरों में परिवर्तन किया जा रहा है। जिन ब्रांड की दरों में वृद्धि की जा रही है उनमें देवभोग गोरस 1 लीटर पैकेट जो 46 से बढ़कर 50 रुपए, देवभोग सुप्रीम 500 एमएल जो 27 रुपए में मिलता था वह अब 29 रुपए, देवभोग पॉवर 500 एमएल 22.50 को बढ़ाकर 25 रुपए, देवभोग हेल्थ 500 एमएल पैकेट 22 को बढ़ाकर 24 रुपए और देवभोग हेल्थ 200 एमएल 8 रुपए को बढ़ाकर 9 रुपए किया गया हैं।
एजेंटों की समस्याओं पर बनी सहमति
छत्तीसगढ़ देवभोग मिल्क पार्लर संघ के अध्यक्ष ने बताया कि देवभोग पार्लर एजेंटों की समस्याओं के समाधान के लिए दी गई कड़ी चेतावनी के बाद गुरूवार को हुई बैठक में चर्चा के बाद कई मुद्दों पर सहमति बनी। अब रायपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त देवभोग पार्लरों से नगर निगम टैक्स पार्लर एजेंट संघ संग्रहित करेगा और नगर निगम में जमा करेगा। स्मार्ट सिटी के तहत देवभोग मिल्क पार्लरों को सुसज्जित करने के लिए पार्लर एजेंट संघ दुग्ध महासंघ की मदद करेगा। उन्होंने देवभोग के पांच उत्पादों के मूल्य वृद्धि का किया विरोध किया है।
अमूल गोल्ड का रेट दो रूपए
डेयरी ब्रांड अमूल ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। दूध की कीमतों में प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब 500 मिली के अमूल गोल्ड दूध के लिए लोगों को अधिक पैसे देने होंगे। दरअसल अमूल कंपनी के दूध के रेट बढ़ने से छत्तीसगढ़ में इसकी खपत काफी कम है। राज्य के शहरों में अमूल दूध इसकी बिक्री काफी कम होती है। लिहाजा अमूल दूध के दाम बढ़ने से राज्य शहर के लोगों को कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगाा।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म