रायपुर : विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा जैसा कि आप सभी को विदित है 4 जनवरी, 2022 को मेरे विधान सभा अध्यक्ष के रूप में तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर छत्तीसगढ़ विधान सभा के वर्ष 2022 के कैलेण्डर का विमोचन किया गया था, तब मेरे द्वारा राज्य शासन की डायरी के मुद्रण का सुझाव तत्समय उपस्थित राजस्व मंत्री को दिया था किन्तु तत्समय नेता प्रतिपक्ष के अनुरोध पर छत्तीसगढ़ विधान सभा की डायरी के मुद्रण का निर्देश मैंने दिया था और मुझे खुशी है कि दो माह के भीतर ही छत्तीसगढ़ विधान सभा की डायरी का मुद्रण होकर आज उसका विमोचन किया गया। इस अवसर पर डायरी के मुद्रण कार्य में संलग्न अधिकारियों/ कर्मचारियों को मैं बधाई देता हूं ।
इसके साथ ही आप सभी को यह भी ज्ञात है कि विधान सभा के इस बजट सत्र में प्रश्नों की सूचनाएं ऑनलाइन लेने एवं उनके उत्तर भी ऑनलाइन ही प्राप्त करने तथा प्रश्नोत्तरी मुद्रण के लिए मुद्रणालय भेजने की व्यवस्था भी ऑनलाइन ही की गई है। मुझे आपको बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि इस सत्र में प्राप्त कुल 1682 प्रश्नों में से 1499 प्रश्नों की सूचनाएं ऑनलाइन प्राप्त हुई है अर्थात लगभग नब्बे प्रतिशत प्रश्न ऑनलाइन प्राप्त हुए प्रश्नों की सूचनाएं ऑनलाइन देने में माननीय सदस्यों की जो रूचि रही है उसकी मैं प्रशंसा करता हूं। आपवादिक रूप से शुरूआत के दिनों में ऑनलाइन प्रश्न भेजने में कुछ दिक्कतें हुई, पश्चात् सभी माननीय सदस्यों ने ऑनलाइन प्रश्न भेजें, इसके लिए मैं सभी माननीय सदस्यों को बधाई देता हूं। प्रश्नों की सूचनाएं एवं उत्तर ऑनलाइन प्राप्त करने हेतु जो वेब एप्लीकेशन तैयार किया गया है, उसमें विधान सभा सचिवालय एवं NIC के जिन अधिकारियों / कर्मचारियों का सहयोग रहा है, उनको भी मैं बधाई देता हूं
विधान सभा सचिवालय ने प्रश्नों की सूचनाएं ऑनलाइन लेने, उनके उत्तर भी ऑनलाइन ही प्राप्त करने तथा प्रश्नोत्तरी मुद्रण के लिए मुद्रणालय भेजने की व्यवस्था भी ऑनलाइन करने से पेपर की बचत होगी तथा प्रश्नों की सूचनाएं देने मान सदस्य या उनके निज सहायक आते थे, ऑनलाइन प्रक्रिया से इनका समय, श्रम एवं ईंधन (पेट्रोल / डीजल) बचेगा। इसके साथ ही उत्तर जमा करने के लिए शासन से जो अधिकारी / कर्मचारी विधान सभा आते थे, ऑनलाइन प्रक्रिया से उनका समय, श्रम एवं ईंधन की भी बचत होगी ।
इस संबंध में हमने आई.आई.टी. खड़गपुर से भी अध्ययन करवाया है कि इस प्रक्रिया से कितने पेपर, पर्यावरण, वृक्ष, ऊर्जा, ईंधन आदि की बचत होगी । उनकी प्रायमरी रिपोर्ट के आधार पर प्रश्नों की ऑनलाइन प्रक्रिया से प्रति वर्ष लगभग चार लाख पचास हजार पृष्ठ (75 GSM ग्रेड, A4 साईज) अर्थात 2.2 टन कागज प्रति वर्ष की बचत होगी, इसके अतिरिक्त 9.68 टन लकड़ी या लगभग 58 वृक्ष प्रति वर्ष कटने से बचेंगे । लगभग 73 घरेलू रेफ्रीजरेटर में जितनी बिजली की खपत प्रति वर्ष होती है उसकी भी बचत होगी, लगभग 1 लाख लीटर पानी की प्रति वर्ष बचत होगी, इसके अतिरिक्त 18 चक्का युक्त लगभग 6 वाहनों के चलने से प्रति वर्ष जो सल्फर डाई ऑक्साईड एवं एसिड का उत्सर्जन होता है और उससे जो पर्यावरण प्रदूषित होता है, उससे प्रदूषण में कमी होगी
आप सभी को विदित है कि छत्तीसगढ़ की पंचम विधान सभा का तेरहवाँ सत्र सोमवार, दिनांक 7 मार्च से शुक्रवार, दिनांक 25 मार्च, 2022 तक आहूत किया गया है इस सत्र में अस्थाई तौर पर कुल 13 बैठकें होंगी
संवैधानिक प्रावधान के अनुसार प्रत्येक कैलेण्डर वर्ष के प्रथम सत्र की शुरूआत माननीय राज्यपाल महोदय के अभिभाषण से होती है तदनुसार इस सत्र के प्रथम दिवस 7 मार्च को पूर्वान्ह 11.00 बजे माननीय राज्यपाल महोदया का अभिभाषण होगा । अभिभाषण का सीधा प्रसारण पूर्वानुसार दूरदर्शन एवंआकाशवाणी से किया जायेगा माननीय राज्यपाल महोदय के अभिभाषण पर प्रस्तुत कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर दिनांक 8 मार्च को चर्चा होगी ।
माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जो कि वित्त विभाग के भार साधक मंत्री भी है, वे वर्ष 2022-23 के आय-व्ययक का उपस्थापन बुधवार, दिनांक 9 मार्च को पूर्वान्ह 12.30 बजे करेंगे आय-व्ययक पर सामान्य चर्चा दिनांक 10 मार्च को होगी तथा विभागवार अनुदान की मांगों पर दिनांक 11 मार्च से 23 मार्च, 2022 तक चर्चा होगी एवं तत्संबंधी विनियोग विधेयक का पुरःस्थापन दिनांक 23 मार्च को तथा उस पर विचार एवं पारण दिनांक 24 मार्च, 2022 को होगा ।
वर्ष 2021-22 के तृतीय अनुपूरक अनुमान का उपस्थापन 7 मार्च, 2022 को होगा एवं अनुपूरक अनुमान पर चर्चा, पारण एवं तत्संबंधी विनियोग विधेयक का पुरःस्थापण एवं पारण 8 मार्च, 2022 को होगा
इस सत्र में अविभाजित मध्य प्रदेश विधान सभा के पूर्व सदस्य श्री रमेश वर्ल्यानी, अविभाजित मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ विधान सभा के पूर्व सदस्य श्री मदन सिंह डहरिया तथा भारत रत्न, स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन का उल्लेख किया जायेगा ।
इस सत्र में अभी तक माननीय सदस्यों से प्राप्त विभिन्न सूचनाओं का विवरण निम्नानुसार –
प्रश्नों की कुल 1682 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जिनमें से तारांकित प्रश्न की कुल संख्या 854 है एवं अतारांकित प्रश्नों की कुल संख्या 828 है । इसी प्रकार ध्यानाकर्षण की 114 सूचनायें, स्थगन प्रस्ताव की 10 सूचनायें, नियम 139 के अधीन अविलंबनीय लोक महत्व के विषय पर चर्चा के लिए 4 सूचनायें, अशासकीय संकल्प की 7 सूचनायें, शून्यकाल की 16 सूचनायें तथा याचिका की 45 सूचनाएं प्राप्त हुई है।
ऑनलाईन प्रक्रिया से शासकीय धन एवं पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन
छत्तीसगढ़ विधान सभा के दिनांक 07 मार्च से आहूत बजट सत्र के लिए प्रश्नों की सूचनाओं संबंधी समस्त कार्य ऑनलाईन माध्यम से सम्पादित किये गये, जिससे प्रश्न लगाये जाने एवं उन पर विभागीय उत्तर के प्रत्येक चरण में माननीय सदस्यों एवं शासन को जहां अत्यधिक सुविधा उपलब्ध हुई, वहीं प्रश्नों की ऑनलाईन व लेस पेपर प्रक्रिया से शासकीय धन, समय एवं उर्जा की बचत के अतिरिक्त न्यूनतम परिवहन होने के कारण पर्यावरण की भी अमूल्य बचत होना सुनिश्चित हुआ है।
इस संबंध में माननीय सदस्यों से प्राप्त होने वाले प्रश्न से लेकर, उन पर विभागीय उत्तर एवं शासकीय मुद्रणालय से प्रश्नोत्तर सूची की मुद्रण प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में प्रयुक्त होने वाले कागज के संबंध में अध्ययन किया गया था, जिसमें यह पाया गया कि विगत 08 वर्षों में कुल 36,650 प्रश्न अर्थात औसतन 4550 प्रश्न प्रतिवर्ष पूछे गये हैं। प्रश्न से संबंधित समस्त चरणों में प्रति प्रश्न औसतन 100 पृष्ठ का उपयोग किए जाने के अनुमान के आधार पर कुल 4,55,000 पृष्ठ प्रतिवर्ष की बचत होना अनुमानित है। इसके अतिरिक्त उक्तानुसार संपूर्ण प्रक्रिया में लगने वाले ईधन/कार्य समय/श्रम की लागत बचत के साथ ही अंततः पर्यावरणीय बचत पृथक है।
इस संबंध में तकनीकी अध्ययन हेतु सचिवालय द्वारा आई.आई.टी. खड़गपुर से संपर्क किया गया था, जिसमें उनके एनवायरमेंटल साईन्स एण्ड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट द्वारा छत्तीसगढ़ विधान सभा में प्रश्नों के संबंध में अपनाई गई ऑनलाईन प्रक्रिया से शासकीय धन, पर्यावरणीय एवं उर्जा बचत के संबंध में उपलब्ध तथ्यों के आधार पर प्रायमरी रिपोर्ट प्रेषित की गई है
उनकी प्रायमरी रिपोर्ट के आधार पर प्रश्नों की ऑनलाईन प्रक्रिया से प्रतिवर्ष लगभग 4,50,000 पृष्ठों (75 GSM ग्रेड, A4 साईज) अर्थात् 2.2 टन कागज प्रति वर्ष की बचत होगी, उसके अतिरिक्त 9.68 टन लकड़ी या लगभग 58 वृक्ष प्रति वर्ष कटने से बचेंगे। लगभग 73 घरेलू रेफ्रीजरेटर में जितनी बिजली की खपत प्रतिवर्ष होती है, उसकी भी बचत होगी तथा लगभग 01.00 लाख लीटर पानी की प्रतिवर्ष बचत होगी, इसके अतिरिक्त 18 चक्का युक्त लगभग 06 वाहनों के चलने से प्रतिवर्ष जो सल्फर डाई ऑक्साईड एवं ऐसिड का उत्सर्जन होता है और उससे जो पर्यावरण प्रदूषित होता है, उस प्रदूषण में कमी होगी । ग्रीन हाऊस गैसेस/जलवायु परिवर्तन प्रभाव की दृष्टि से प्रतिवर्ष 9.9 टन कार्बन डाई ऑक्साईड के उत्सर्जन में कमी आयेगी इसके अतिरिक्त कागज की उत्पादन प्रक्रिया में, जो नाईट्रोजन गैस एवं पर्टिकुलेट मैटर (पीएम) या कणिका तत्व उत्सर्जित होते हैं, उनमें कमी आयेगी तथा किसी चार पहिया वाहन के लगभग 1482.2 किलोमीटर चलने पर जो वोलेटाईल आर्गेनिक कम्पाउण्ड (VOCs) अर्थात वाष्पशील कार्बनिक यौगिक उत्सर्जित होता है, उसमें कमी आयेगी ।
इसके अतिरिक्त अन्य अनेक मानकों यथा रासायनिक ऑक्सीजन मांग (COD), बायोकेमिकल ऑक्सीजन मांग (BOD), Total Suspended solids / Fresh water eutrophication (जल सुपोषण), Forest disturbance (वन अशांति) वन बचत, Ocean acidificxation (समुद्रीय एसिड उत्सर्जन), Total reduced Sulfur (TRS) आदि अनेक मानकों में पर्यावरण की बचत अनुमानित है ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल