शराब पीने हेतु पैसे की मांग करने की बात को लेकर चाकू से वार कर जानलेवा हमला
HNS24 NEWS March 1, 2022 0 COMMENTSरायपुर – प्रार्थी रितेश सोनी ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गंजपारा में रहता है। प्रार्थी दिनांक 28.02.22 को प्रातः लगभग 07.30 बजे देशी शराब भठ्ठी गंजपारा की ओर से घुम कर आ रहा था कि प्रार्थी के परिचित दिनेश सोना एवं एक अन्य लड़का जो शराब भठ्ठी के पास खड़े थे। दोनांे प्रार्थी को देखकर अपने पास बुलाये, और शराब पीने हेतु पैसे की मांग करते हुए बोले कितना पैसा कमाया है निकाल, नहीं तो तेरे को जान से खत्म कर देंगे, कहते हुये अश्लील गाली गलौज करने लगे। प्रार्थी द्वारा मेरे पास पैसा नहीं है, बोलने पर प्रार्थी को जान से मारने धमकी देते हुये, जान से मारने की नियत से लड़के ने अपने पास रखें लकड़ी के बत्ता से प्रार्थी को मारने लगा जिससे उसके सिर में गहरी चोंट आयी व खून निकलने लगा तथा दिनेश सोना ने अपने पास रखें चाकू से प्रार्थी के कुल्हे के बीच तथा बांये जांघ के नीचे चाकू से मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी द्वारा शोर मचाने पर आवाज सुनकर उसके पिताजी आये तो दिनेश सोना ने जान से मारने की नियत से प्रार्थी के पेट और सीने में चाकू से वार कर रहा था। इसी दौरान प्रार्थी के पिताजी द्वारा बीच बचाव करने पर उनके बांये हाथ के छीनी उंगली के बाजू वाली उंगली में चोंट आयी तथा दिनेश सोना एवं उसका साथी दोनों फरार हो गये। जिस पर उनके विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 55/22 धारा 307, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरण में आरोपी दिनेश सोना एवं विधि के साथ संघर्षरत एक बालक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त किया जाकर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. दिनेश सोना पिता कुमार सोना उम्र 19 साल निवासी गंजपारा चन्द्रा होटल के पास थाना गंज रायपुर।
02. विधि के साथ संघर्षरत एक बालक।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल