थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत अवधपुरी स्थित 02 सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले अलीराजपुर एवं उड़ीसा के अंतर्राज्यीय आरोपी सहित कुल 05 गिरफ्तार
HNS24 NEWS February 27, 2022 0 COMMENTSरायपुर – प्रार्थी अशोक सिंह ने थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सिमरन सिटी में परिवार सहित रहता है तथा उसका मठपुरैना टिकरापारा में सांवरिया ज्वेलर्स के नाम से दुकान हैै। प्रार्थी के बडे़ भाई लखपत सिंह का अवधपुरी भाठागांव में मकान है जो विगत 10 दिनांे से ताला बंद है। दिनांक 25.02.2022 को लखपत सिंह ने प्रार्थी को फोन कर बताया कि उसके पडोसी बताये है कि घर का ताला टूटा हुआ है। जिस पर प्रार्थी अपने बड़े भाई लखपत सिंह अवधपुरी कालोनी भाठागांव जाकर देखा तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सभी कमरों में लगा ताला टूटा हुआ था, सामान बिखरा हुआ था तथा घर में रखे सोने एवं चांदी के जेवरात नहीं थे। कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।
इसी प्रकार पड़ोसी आसकरण पंचारिया जो अपने घर में ताला बंद कर परिवार सहित राजस्थान गये थे, के मकान का भी ताला टूटा हुआ था। प्रार्थी द्वारा कमरे के अंदर जाकर देखने पर आलमारी का ताला भी टूटा था एवं आलमारी में खुला था। प्रार्थी द्वारा आसकरण पंचारिया से पूछताछ करने पर उसके द्वारा आलमारी में चांदी के जेवरात रखना बताया गया। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 76/22 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा चोरी की घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री आकाश राव गिरिपुंजे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश चैधरी, प्रभारी सायबर सेल एवं थाना प्रभारी पुरानी बस्ती को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना पुरानी बस्ती की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थलों का बारिकी से निरीक्षण किया जाकर प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही तरीका वारदात के आधार पर चोरी के पुराने आरोपियों के संबंध में भी तस्दीक कर उनकी गतिविधियांे पर सतत् निगाह रखीं जा रहीं थी। प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही तकनीकी विश्लेषणों के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान सायबर सेल की टीम के सदस्यों को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि घटना स्थल के आसपास देर रात्रि एक ई-रिक्शा तीन पहिया वाहन एवं उसमें सवार कुछ व्यक्तियों को संदिग्ध हालत में देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा वाहन के संबंध में पतासाजी करना प्रारंभ करते हुए वाहन स्वामी के रूप में ढीमर मोहल्ला टिकरापारा निवासी रोमांचन देवांगन को चिन्हांकित किया गया। रोमांचन देवांगन की पतासाजी कर पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने भाई सहित कुल 04 लोगों के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर घटना में संलिप्त वेद व्यास मेहर, थान सिंह सिंगाड़, जितेन्द्र मूवेल एवं कमरू भूरिया की पतासाजी कर पकड़ा गया।
पूरे घटना का मास्टर माइंड वेद व्यास मेहर उर्फ शुभम है जो पूर्व मंे भी गांजा तस्करी करने के मामले में थाना माना से नारकोटिक्स एक्ट के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है। वेद व्यास मेहर उर्फ शुभम मूलतः राजा खरियार उडीसा का निवासी है जो विगत 10 वर्षो से रायपुर के अलग – अलग स्थानों में किराये का मकान लेकर निवास करता है तथा वर्तमान में अवधपुरी कालोनी पुरानी बस्ती में किराये के मकान में निवासरत है। वेद व्यास मेहर ने चोरी करने की योजना बनायी तथा चोरी करने हेतु अपने परिचित अलीराजपुर (म.प्र.़) निवासी थान सिंह सिंगाड़, जितेन्द्र मूवेल एवं कमरू भूरिया को रायपुर बुलाया। इसके साथ ही उसने अपने चचेरे भाई रोमांचन देवांगन जो ई-रिक्शा चलाता है, को भी अपने साथ शामिल किया। वेद व्यास मेहर अवधपुरी कालोनी में घुम – घुम कर ताला लगे बंद मकानों की रेकी कर मकानों को चिन्हांकित किया तत्पश्चात् दिनांक घटना को सभी पांचों आरोपी ई-रिक्शा में सवार होकर मौका पाकर दोनों मकानांे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिये थे।
*आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम कीमती 1,25,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त में ई-रिक्शा कीमती 1,00,000 /- रूपये जुमला कीमती 2,25,000/- तथा लोहे का राॅड जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।*
*गिरफ्तार आरोपी*
*01. वेद व्यास मेहर उर्फ शुभम पिता रोहित मेहर उम्र 34 साल निवासी ग्राम तुकला थाना राजा खरियार उड़ीसा हाल पता – अवधपुरी कालोनी नहर रोड थाना पुरानी बस्ती रायपुर।*
*02. रोमांचन देवांगन पिता मेत्रो देवांगन उम्र 32 साल निवासी शीतला चैक ढ़ीमर मोहल्ला थाना टिकरापारा रायपुर।*
*03. थान सिंह सिंगाड़ पिता ज्योतिया सिंगाड़ उम्र 42 साल निवासी ग्राम थांदली एयरटेल टाॅवर के पास थाना उदयगढ़ जिला अलीराजपुर (म.प्र.)।
04. जितेन्द्र मूवेल पिता किशन मूवेल उम्र 20 साल निवासी ग्राम उदयगढ़ हट्टू पलिया कालोनी पास थाना उदयगढ़ जिला अलीराजपुर (म.प्र.)।
*05. कमरू भूरिया पिता भुरू सिंह उम्र 50 साल निवासी ग्राम उदयगढ़ कनास (भूरिया कल्ले) थाना उदयगढ़ जिला अलीराजपुर (म.प्र.)।
कार्यवाही में सायबर सेल से सउनि. किशोर सेठ, सैय्यद ईरफान, आर. उपेन्द्र यादव, आलम बेग, हिमांशु राठौड़ तथा थाना पुरानी बस्ती से सउनि. महेश्वर राम भगत, आर. तरूण साहू एवं परदेशी राम कटारे की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल