November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : दरम्यानी रात्रि थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की रात्रि गश्त पार्टी थाना क्षेत्र में गश्त कर रहीं थीं एवं थाना तेलीबांधा में पदस्थ उपनिरीक्षक दिव्या शर्मा जो विगत रात्रि गश्त में जोनल चेक गश्त अधिकारी थीं, के द्वारा थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्र में लगी रात्रि गश्त पार्टी की चेकिंग की जा रहीं थी। इसी दौरान एक व्यक्ति थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत मेन रोड एल.आई.सी. बिल्डिंग पास स्थित दाऊ लाल पान शाॅप के सामने कम्बल ओढ़कर दुकान में लगे ताला को धीरे – धीरे काट रहा था, जिसे रात्रि गश्त में लगे पुलिस टीम द्वारा मौके पर पकड़ा गया। पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम प्रेमलाल साकेत निवासी सीधी मध्य-प्रदेश का होना बताया। दुकान के ताला को चेक करने पर प्रेमलाल द्वारा एक ताला को काटकर अलग कर दिया गया था एवं दूसरे ताला को काटने के दौरान उसे मौके पर पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त दुकान मंे चोरी करने की नियत से ताला को काटना बताया गया। जिस पर आरोपी को थाना लाकर आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 44/22 धारा 457, 511 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त किया जाकर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

आरोपी प्रेमलाल मूलतः जिला सीधी (म.प्र.) का निवासी है जो रेलवे स्टेशन में रहता है तथा मांगकर अपना जीवन यापन करता है।

इस प्रकार पुलिस की सजगता, तत्परता एवं स्फूर्ति से चोरी की घटना को घटित होने के पूर्व रोका गया।

गिरफ्तार आरोपी – प्रेमलाल साकेत पिता बोडई साकेत उम्र 45 साल निवासी ग्राम तारका थाना बहरी जिला सीधी (म.प्र.) हाल पता – रेलवे स्टेशन रायपुर।

आरोपी को पकड़ने में उपनिरीक्षक दिव्या शर्मा थाना तेलीबांधा, थाना देवेन्द्र नगर से सउनि. टी.आर. भारद्वाज, आर. घनश्याम ठाकुर एवं किशोर बारिक की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT