November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर। नवा रायपुर प्रभावित किसान अब अपनी मांगों को मनवाने के लिए वहां के प्रभावित सभी 27 गांवों में रविवार को बाईक रैली निकालने की तैयारी कर रहे हैं। नवा रायपुर प्रभावित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष रूपन चंद्राकर ने बताया कि किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल इसी माह के 23-24 तारीख को दिल्ली रवाना होंगे। वहां पर अपनी मांगों के संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष साेनिया गांधी, राहुल गांध और प्रियंका गांधी से मुलाकात करेंगे। वहां पर वे किसान नेता राकेश टिकैत से भी मुलाकात कर रायपुर आने का आमंत्रण देंगे।
नवा रायपुर प्रभावित किसानों का आंदोलन पिछले 49 दिन से चल रहा है। अब अपने आंदोलन के लिए सभी गांव के लोगों का समर्थन जुटाने रविवार को बाईक रैली निकालेंगे। नवा रायपुर प्रभावित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष रूपन चंद्राकर ने बताया कि रविवार को दोपहर इसे लेकर गांव के युवाओं और किसानों को एकजूट करने का प्रयास होगा। अब तक सरकार की ओर से उनकी मांगों को नहीं मानने को लेकर किसानों में नाराजगी है। राज्य सरकार के मंत्री स्तरीय समिति के साथ किसानों की तीन बैठकें हो गई है, लेकिन अभी तक कई मांगों में सहमति नहीं बन पाई है।

दिल्ली जाने का कार्यक्रम फायनल

चंद्राकर ने बताया कि किसान अब अपनी मांगों को लेकर कांग्रेस के बढ़े नेताओं से मिलने दिल्ली जाएंगे। 23 या 24 फरवरी को यहां से रवाना होंगे। दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मिलने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया किसान नेता से राकेश टिकैत दूरभाष पर चर्चा हुई उन्हें अपने आंदोलन के बारे में जानकारी दी गई। श्री टिकैत ने किसानों से कहा कि दिल्ली पहुंच कर संपर्क करें वहां पर वे सहयोग करेंगे। दिल्ली में टिकैत को रायपुर आने का आमंत्रण भी देंगे।
लिखित सहमति के बाद घोषणा नहीं
किसानों का कहना है कि मंत्रियों की गठित कमेटी तथा समिति प्रतिनिधि मंडल के बीच बैठक में जिन मांगों पर सहमति बन गई उन पर फैसला नहीं लिया गया हैं। कुछ बिन्दुओं पर लिखित सहमति के बाद भी घोषणा न कर मात्र आश्वासन दिया गया हैं। किसानों ने कहा है कि अपना हक लेके रहेंगे।
दो काले आदेश निरस्त करें
किसानों की पांच प्रमुख मांग सहित कुल 10 मांगें है। इनमें दो मांगों को किसानों ने प्रमुखता से सरकार के समक्ष रखा है इनमें वर्ष 2005 से लगे भू-क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध को निरस्त करने और ग्राम पंचायत कार्यरत रहते हुए नगरीय क्षेत्र की वर्ष 2014-2015 को जारी अधिसूचना को निरस्त करने की मांग की जा रही है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT