थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित न्यू बस स्टैण्ड़ में पकड़ा गया तीनों को
HNS24 NEWS February 16, 2022 0 COMMENTSरायपुर : टिकरापारा का मामला,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
इसी तारतम्य में दिनांक 16.02.2022 को थाना टिकरापारा पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित न्यू बस स्टैण्ड पास कुछ व्यक्ति अपने पास गांजा रखें है तथा कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम आकाश राव गिरिपुंजे एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश चौधरी द्वारा थाना प्रभारी टिकरापारा संजीव मिश्रा को गांजा तस्करों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना टिकरापारा पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी करते हुए 01 पुरूष एवं 02 महिला को चिन्हांकित किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उनसे बातचीत करने पर वे भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ में पुरूष ने अपना नाम मनोज मल्लिक तथा महिलाओं ने अपना नाम धनमती पटेल व महेन्द्री विशोई होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग एवं बोरा की तलाशी लेने पर गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 36 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 2,88,000/- रूपये जप्त कर किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा गांजा को उड़ीसा से लाकर छतरपुर (म.प्र.) ले जाना बताया गया है।
तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 120/22 एवं 121/22 धारा धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
*गिरफ्तार*
*01. मनोज मल्लिक पिता गोडेसो मल्लिक उम्र 29 वर्ष निवासी भांजी बेड़ा थाना कंटामल जिला बोध उड़ीसा।*
*02. धनमती पटेल पति मोहन पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी बासकोई परवा पोस्ट व थाना बीजावर जिला छतरपुर (म.प्र.)।*
*03. महेंद्री विशोई पति श्यामालाल उम्र 45 वर्ष निवासी भांजी बड़ा थाना कंटामाल जिला बोध उड़ीसा।*
कार्यवाही में थाना टिकरापारा से उप निरीक्षक विनोद कश्यप, लालमन साव, प्रतिमा श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक उत्तम सोनी, आरक्षक अशवन साहू, पोषण ठाकुर, भूपेंद्र मिश्रा, अर्जुन डहरिया एवं महिला आरक्षक पुष्पलता परस्ते की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल