November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

चित्रा पटेल : रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, सभी राज्यों से भाजपा का सूपड़ा साफ होगा। जन माहौल भाजपा के खिलाफ है। अब देश में साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति नहीं चलेगी। यूपी में दो चरण के चुनाव के बाद स्पष्ट हो गया कि अमित शाह ने योगी को हरा दिया है।

उत्तरप्रदेश और पंजाब विधानसभा चुनाव के पांच दिवसीय दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से एयरपोर्ट में चर्चा के दाैरान भाजपा सांसद रामविचार नेताम के इस बयान पर कि छत्तीसगढ़ के शराब में पिकअप नहीं है, पीने के बाद भी नशा नही होता पर प्रतिक्रिया में कहा कि मैं तो पीता नहीं, रामविचार पीते होंगे, वही जाने। नवा रायपुर किसान आंदोलन पर बोले सीएम किसानों की जो वाजिब मांग उसे पूरी की जाएगी, उसे मानने कोई तकलीफ नहीं है। कृषि विवि में शिक्षकों और छात्रों की स्थानीय को कुलपति नियुक्त करने की मांग पर उन्होंने कहा, स्थानीय कुलपति की मांग जायज है। छत्तीसगढ़ में प्रतिभा की कमी नहीं है। राज्यपाल को यह देखना चाहिए।
युक्रेन के हालात पर हमारी नजर
यूक्रेन में पढ़ रहे छत्तीसगढ़ के छात्रों के मामले में मुख्यमंत्री ने कहा, ये कूटनीतिक मामला है। भारत सरकार के स्तर पर होगा। हमारी नजर हालात पर जैसी स्थिति बनेगी मदद की जाएगी।
छत्तीसगढ़ से कम हुआ पलायन
पलायन के मुद्दे पर बोले भूपेश बघेल ने कहा, पलायन में कमी आएगी, मजदूरों को भूमिहीन न्याय योजना का लाभ मिलेगा। गांवों में रोजगार के नए साधन मिलने से से पलायन कम हुआ है। इसमें छत्तीसगढ़ सरकार को सफलता मिल रही है।
केंद्र, खाद का कोटा पूरा नहीं कर पा रही
खाद संकट पर बोले सीएम भूपेश बघेल ने कहा, खाद तो भारत सरकार उपलब्ध कराती है। केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ का कोटा पूरा नहीं करा पा रही है। भारत सरकार की नीयत ही नहीं है कि किसानों का ज्यादा उत्पादन हो।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT