यूपी चुनाव प्रचार से लौटे भूपेश बोले–वहां की जनता ऊब चुकी… छ ग मॉडल को चाहती है अपनाना…चाहती है बदलाव
HNS24 NEWS January 19, 2022 0 COMMENTSचित्रा पटेल : रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, उत्तरप्रदेश की जनता वहां के भाजपा सरकार से परेशान है। अब बदलाव चाहती है। धर्म और जाति की राजनीति, महंगाई, बेरोजगारी, किसानों को उपज का दाम न मिलने और वहां पर सत्ताधारी दल के मंत्री और विधायक पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं। वहां की जनता सरकार के काकाज से पूरी तरहा से ऊब चुकी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से सौजन्य मुलाकात हुई है। उन्होंने कहा कि उनसे औपचारिक मुजाकात हुई। कई मामलों पर चर्चा भी हुई।
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में तीन दिन प्रचार करने के बाद छत्तीसगढ़ लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि निर्वाचन आयोग के गाइडलाईन के बीच वहां पर डोर-टू-डोर प्रचार और हाल में मीटिंग कर वहां के हालात के बारे में जानने का मौका मिला। वहां पर जनता सत्ता पक्ष के कामकाज से पूरी तरह से परेशान है। राज्य की जनता वहां पर भी छत्तीसगढ़ मॉडल के कई बिंछुओं को लागू किए जाने के पक्ष में है। वहां पर किसानों को खाद नहीं मिल रहा। उपज का सही दाम नहीं मिल रहा। जानवर छुट्टे घुम कर फसल को बरबाद कर रहे हैं। वहां पर भी जनता चाहती है कि गोबर की खरीदी हो। धान का दाम उन्हें भी अच्छा मिले। कई ऐसे मुद्दे हैं जिसे वहां अपनाने पर जोर दे रहे हैं। उन्होंने सत्ताधारी दल के विधायकों और मंत्रियों के पार्टी छेड़कर अन्य दलों में जाने को लेकर कहा कि उनके दूसरे दलों में जाने से ही पता चलता है कि जनता वहां की सरकार से ऊब चुकी है।
चुनाव वाले राज्यों विपक्ष पर छापे
मुख्यमंत्री ने कहा, चुनाव वाले राज्यों में विपक्ष के नेताओं के यहां छापे पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में मैच होने पर कहा जाता था कि 13 खिलाड़ी खेलते हैं। वैसे ही जहां पर भाजपा चुनाव लड़ती है वहां पर सेंट्रल एजेंसियां सीबीआई, ईडी और आईटी भी उनके साथ रहती है। ये एजेंसियां केंद्र के इशारे पर विपक्ष के लोगों पर हमला करते हैं। उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के रिश्तेदारों के यहां छापे नहीं पड़े, लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री रिश्तेदारों के यहां छापे मारे गए है।
छत्तीसगढ़ भाजपा की प्राथमिकता में नहीं
उत्तरपदेश के चुनाव के स्टार प्रचारकों की पहली सूची में छत्तीसगढ़ के बड़े नेताओं के नाम नहीं होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा को सोचना चाहिए कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और महामंत्री और तमाम नेता यहां पर है। उसको इस लायक भी भी नहीे समझे कि उनको स्टार प्रचारक बनाया जाए, इसका मतलब यह है कि छत्तीसगढ़ भाजपा की प्राथमिकता में नहीं है।
कलेक्टरों की समीक्षा के बाद बढ़ेगी धान खरीदी की तिथि
मुख्यमंत्री ने कहा कि धान खरीदी के लिए जिन किसानों के टोकन कटे है सारे लोगों के धान खरीदने के बारे में पहले भी कह चका हूं। टाेकन कटने के बाद भी किसानों का धान नहीं बिक पाने पर सभी जिलों के कलेक्टरों से रिपोर्ट मंगा लेंगे को इसकी समीक्षा के बाद धान खरीदी की तारीख बढ़ाया जा सकता है।
टेलीप्राम्टर ने प्रधानमंत्री की पोल खोल दी
प्रधानमंत्री के टेलीप्रिंटर देखकर भाषण करने के सवाल पर कहा कि आज तक लोग कहते थे कि वे टेलीप्राम्टर से देखकर भाषण देते हैं, आज यह साबित हो गया। टेलीप्राम्टर में भी कई बार तक्षशिला बिहार का हिस्सा बता दिया जाता था। कई बार गुरू गोरखनाथ, कबीर और गुरूनानक देव की बैठकें करा देते थे यह टेलीप्राम्टर का कमाल था। जब इंटरनेशनल इकानॉमिक ट्रेड के बारे में बात हो रही थी। तब जैसे ही टेलीप्राम्टर बंद हुआ हमारे प्रधानमंत्री का ज्ञान बंद हो गए । बहुत सारे तकनीकी विषय होते हैं। उसे देखकर पढ़ते हैं अच्छी बात है। आप विद्वान है अच्छी बात है देश के प्रधानमंत्री को विद्वान होना भी चाहिए। आप जो नहीं जानते उसे भी बताना चाहते हैं बहुत जानते है तो टेलीप्राम्टर मशीन ने पोल खोल दी। इससे प्रधानमंत्री की एक्टिंग धरा का धरा रह गया।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल