November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

छत्तीसगढ़ : रायपुर 09 नवंबर  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस का घोषणा पत्र आज धर्मनगरी डोंगरगढ़ की पवित्र नगरी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा जारी किए जाने की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने भाजपा से पूछा है कि उनका छत्तीसगढ़ का घोषणा पत्र कहां है? दरअसल 2003, 2008 और 2013 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र और घोषणा पत्र के नाम पर छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता से जो धोखाधड़ी की है, इसलिये अब भाजपा घोषणा पत्र जारी करने से घबरा रही है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है भारतीय जनता पार्टी जब भी घोषणा पत्र जारी करेगी तो छत्तीसगढ़ के किसान उससे पूछेंगे कि 2100 रू समर्थन मूल्य 5 साल तक 300 रू बोनस एक-एक दाना धान की खरीद का क्या हुआ? भाजपा से 5 हॉर्स पावर पंप के मुफ्त बिजली कनेक्शन का हिसाब मांगा जाएगा।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है हर आदिवासी परिवार को 10 लीटर दूध देने वाली जर्सी गाय और सर आदिवासी परिवार से एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी का क्या हुआ यह भी छत्तीसगढ़ के मतदाता और खासकर बस्तर के लोग भाजपा से पूछेंगे।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है बेरोजगारी भत्ता के मसले पर नौजवानों, सरकारी कर्मचारियों और छोटे छोटे लघु कर्मचारियों पर भाजपा के घोषणा पत्रों में की गई वादाखिलाफी से पूरा प्रदेश भाजपा से नाराज है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT