मुख्यमंत्री बघेल के खिलाफ नोयडा में एफआईआर, कांग्रेस बोली- योगी, मोदी की बौखलाहट
HNS24 NEWS January 16, 2022 0 COMMENTSरायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नोएडा में कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी यादव के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। जहां चुनाव प्रचार के दौरान कोविड नियमों का पालन नहीं किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने कहा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ कोविड नियमों के उल्लंघन का हवाला दे कर रिपार्ट दर्ज किया जाना योगी और मोदी की बौखलाहट को दर्शाता है।
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप 5 व्यक्तियों के साथ घर-घर जाकर जनसम्पर्क कर रहे थे । उन्होंने इस दैरान कोविड के प्रोटोकाल का पूरा पालन किया । इसके बावजूद उनके विरुध्द रिपोर्ट दर्ज करवाया जाना इस बात को बताता है कि भूपेश बघेल के यूपी में चुनाव प्रचार से भाजपा घबराई हुई है। भाजपा किसी भी स्तर तक जा कर भूपेश बघेल को यूपी में चुनाव प्रचार करने से रोकना चाहती है। इसके पहले उन्हें लखनऊ हवाई अड्डे पर रोक गया था फिर उन्हें लखीमपुर जाने से रोका गया था अब नोएडा में योगी के अधिकारी ने मुख्यमंत्री के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दिया।
यूपी में निर्णायक स्थिति में कांग्रेस
उन्होंने कहा, कांग्रेस की रास्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की रणनीति और कांग्रेस की उम्मीदवारों की पहली सूची के बाद योगी और दूसरे दलों के नेता समझ गए है अब की बार उत्तरप्रदेश में कांग्रेस निर्णायक स्थिति में है। जनता कांग्रेस में अपना भविष्य देख रही । यूपी में कांग्रेस के बड़े झंडाबरदार भूपेश बघेल है यूपी के लोग छत्तीसगढ़ मॉडल का सपना अब अपने यहां भी देखने लगी है। वहां किसानों में एक नई आस जगी है कि यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर उनकी उपज की पूरी कीमत मिलेगी उनका कर्ज भी माफ होगा।