November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, बीरगांव नगर निगम चुनाव बड़ा चुनौतीपूर्ण था। यहां पर भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी, फिर भी कांग्रेस सरकार के कामकात और संगठन के मेहनत से चुनाव जीते है। यहां पर महापौर और सभापति के पदो पर कांग्रेस काबिज हुई है। उन्होंने कहा, प्रदेश की जनता ने सरकार के प्रति अटूट विश्वास व्यक्त करते हुए राज्य के अधिकांश नगरीय निकायों में विजय दिलाया है। शासकीय योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है।
बीरगांव नगर निगम के महापौर और सभापति के कार्यभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने बुधवार को बीरगांव नगर पालिका निगम के नव निर्वाचित अध्यक्ष नंदलाल देवांगन और सभापति कृपाराम निषाद को कार्यभार ग्रहण कराया। इस अवसर कहा, बीरगांव ऐसा क्षेत्र जहां देश के सभी राज्यों के लोग निवास करते हैं। इस औद्योगिक क्षेत्र में सर्वप्रथम लोगों को आवासीय पट्टा देने का कार्य किया जा रहा है। बीरगांव नगर पालिक क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने का कार्य हम सभी को मिलकर पूरा करना है। क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त करने कारगार कदम उठाए जाएंगे। सरकार ने छत्तीसगढ़ में विकास के नए मॉडल प्रस्तुत किया है। सड़क, बिजली, सफाई और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सभी घरों में कई जा रही है। इसी तरह लोगों की स्वास्थ्य, स्वच्छ पेयजल और पर्यावरण के साथ-साथ बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट स्कूल संचालित किया जा रहा है। राज्य के सभी लोगों के लिए योजनाओं के माध्यम से विकास के कार्य किये जा रहे हैं।
यूपी में योगी का जाना तय
सभा के बाद पत्रकारों द्वारा यूपी में भाजपा विधायकों के इस्तीफे के सवाल पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, अभी तक देखने में यह आ रहा था जिन राज्यों में चुनाव होते थे। वहां दूसरे दलों के लोग दबाव और लालच में भाजपा में शामिल होते थे। अभी पहली बार ऐसी हो रहा है सत्ताधारी दल में भगदड़ मची हुई है। मैं पहले ही कह रहा हूं कि योगी का जाना तय है, और उसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। रमन सिंह के बेरोजगारी मामले में ट्वीट डिलीट करने पर कहा, रमन सिंह ट्वीट करने के मामले में बड़े उतावले हो गए हैं। कई मामले में उल्टे फंस जाते हैं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT