बैंकुठपुर और शिवपुरचरचा क्रास वोटिंग की जांच करने कांग्रेस ने बनाई समिति
HNS24 NEWS January 2, 2022 0 COMMENTSरायपुर : कोरिया जिले के बैकुंठपुर नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस के पार्षदों का बहुमत होने के बाद भी उनका अध्यक्ष नहीं बन सका। वहीं शिवपुर चरचा नगरपलिका में उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस पार्षदों पर क्राॅस वोटिंग के आरोपों की जांच कराने कांग्रेस ने पूर्व विधायक बोधराम कंवर की अध्यक्षता में दो सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति से प्रकरण की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी गई है। पूर्व विधायक कंवर की अध्यक्षता में बनी कमेटी में चुन्नीलाल साहू उपाध्यक्ष और अर्जुन तिवारी महामंत्री पीसीसी को सदस्य बनाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि बैकुंठपुर एवं शिवपुर चरचा का दौरा कर नगरपालिका के निर्वाचित पार्षदों व स्थानीय पदाधिकारियों से चर्चा कर घटना की वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर एक सप्ताह में रिपोर्ट पीसीसी के समक्ष पेश करें। बताया गया है कि यहां पर पर्यवेक्षक के रूप में कांग्रेस ने दो-दो लाेगों को नियुक्त किया था। बैकुंठपुर नगरपालिका के लिए पारसनाथ राजवाड़े और अमरजीत चावला और शिवपुर चरचा में शैलेष पांडेय और शाहिद खान को पर्यवेक्षक बनाया गया था।
क्राॅस वोटिंग ने बिगाड़ा गणित
उल्लेखनीय है कि बैकुंठपुर नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस के 11, भाजपा को 7 और अन्य 2 पार्षद जीते थे। यहां पर कांग्रेस का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनने में कोई दिक्कत नहीं थी। वहीं शिवपुर चरचा नगरपालिका में कांग्रेस के 8, भाजपा ने 5 और अन्य 2 पार्षद चुनाव जीते थे। दोनों जगहों पर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों कांग्रेस से बनना आसान था, पर क्राॅस वोटिंग ने कांग्रेस का गणित बिगाड़ दिया।