November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

भोपाल(मध्यप्रदेश) : एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने 36 दिन (17 नवंबर) बाद मध्य प्रदेश में गुरुवार से रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया है। इस दौरान लोग जरूरी काम से ही घर से निकल सकेंगे। गुरुवार को जनता के नाम संबोधन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि फिलहाल स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे,पर शारीरिक दूरी का कड़ाई से पालन करना होगा। प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 30 नए प्रकरण सामने आए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भी नए वैरिएंट ओमिक्रोन के प्रकरण जल्द सामने आने से इंकार नहीं किया जा सकता है।मुख्यमंत्री ने कहा कि कई महीनों बाद प्रदेश में एक दिन में 30 नए प्रकरण मिले हैं। इंदौर-भोपाल में साप्ताहिक प्रकरण नवंबर की तुलना में तीन गुना हो गए हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि मास्क जरूरत लगाएं। भीड़ में न जाएं और कोरोना का टीका जरूर लगवा लें। जिसने पहली डोज लगवा ली है, वह दूसरी जरूर लगवाए। उन्होंने कहा कि रात्रिकालीन कर्फ्यू के बाद भी जरूरी हुआ,तो अन्य उपाय भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना का प्रकरण सामने आता है, तो पर्याप्त जगह होने पर ही मरीज को घर में आइसोलेट किया जाएगा। यदि जगह नहीं है,तो अस्पताल में भर्ती कराएंगे। ताकि परिवार के दूसरे सदस्य संक्रमित न हों। उन्होंने जनता से सहयोग की अपेक्षा की।


*दोनों लहर इसी तरह से आईं*
मुख्यमंत्री ने कहा कि ओमिक्रोन के रूप में कोरोना देश के 16 राज्याें में आ चुका है। पिछले अनुभव बताते हैं कि पहली व दूसरी लहर ऐसे ही आई। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र,गुजरात, दिल्ली में एक हफ्ते से प्रकरण बढ़ रहे हैं, जो चिंता का विषय हैं। इन राज्यों से मध्य प्रदेश में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। पिछली दोनों लहर में महाराष्ट्र एवं गुजरात में प्रकरण बढ़ने के बाद मध्य प्रदेश में सामने आना शुरू हुए। वहीं इंदौर और भोपाल से प्रदेश में संक्रमण की शुरूआत हुई।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT