अरुण गुप्ता : सीधी : सीधी से वाया बघवार हिनौती होकर सतना जा रही परिहार ट्रेवल्स की बस सरदा गांव के पास अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। उक्त पूरी घटना को अपनी आंखों से देखनें वाले सुखीनंद विश्वकर्मा निवासी सरदा ने दैनिक अग्निवर्षा से चर्चा करते हुए बताया कि सुबह लगभग 7:10 मिनट पर एक बस बघवार की ओर से बड़ी तेजी के साथ मेरे गांव सरदा की ओर चली जा रही थी। सरदा में बने स्पीड़ ब्रेकर मे बस उछली और अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। उक्त घटना को देखकर मैने हो हल्ला कर गांव वोलों को इकट्ठा कर नहर के पास पहुंचा तो 7-8 यात्री पानी में बह रहे थे। जिसमें से 7 यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया। एक यात्री पानी में ही डूब गया। पानी में डूब रहे यात्रियों को बचानें में सरदा गांव के ललऊ लोनी, रामपाल लोनी, लोल लोनी सहित 8-10 लोगों का सराहनीय प्रयास रहा। सुखीनंद विश्वकर्मा ने ही उक्त घटना की जानकारी पुलिस व स्थानीय प्रशासन को उपलब्ध कराई थी।
बॉक्स
*परीक्षा देने सतना जा रही थी बालिकाएं*
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रवेश परीक्षा सतना में विगत 15 फरवरी से 17 फरवरी तक 9 बजे से 11 बजे व 2 बजे से 4 बजे दो पालियों में आयोजित की जा रही थी। उक्त परीक्षा देने के लिए छात्राएं सीधी से सतना जा रही बस में सतना जाने के लिए सीधी, चुरहट, रामपुर नैकिन, चोरगड़ी, बघवार आदि स्थानों से सवार हुई थी। छात्राओं के साथ उनके परिजन भी साथ थे। जीवित बचे सात यात्रियों में तीन छात्राएं एवं तीन उनके परिजन शामिल हैं। मृतकों में से अधिकांश छात्राएं एवं उनके परिजन बताए जा रहे हैं। सीधी से सुबह सतना के लिए परिहार ट्रेवल्स पहली बस थी। समय पर सतना पहुंचने के लिए परीक्षा देने जा रही छात्राओं व उनके परिजन इसी बस में यात्रा कर रहे थे।
बॉक्स
*34 सीटर बस में सवार थे 55 यात्री*
जलवानाथ परिहार ट्रैवल्स एमपी 19 पी 1882 कमलेश्वर सिंह निवासी सिजहटा सतना जो कि सीधी से सुबह 5:15 पर रवाना होकर सतना पहुंचती थी। उक्त बस की फिटनेस 2 मई 2021 तक थी और इसकी परमिट 12 मई 2025 तक 32 बई 2 सीटर परिवहन विभाग से पास थी। बताया गया है कि उक्त बस की सीधी से रवाना होते समय 38 टिकट सतना के लिए काटे जा चुके थे। उसके बाद उक्त बस में चुरहट, रामपुर नैकिन, बघवार से भी काफी लोग सवार हुए थे। घटना के वक्त बस में लगभग 55 यात्री सवार थे। जिसमें से 45 यात्रियों की पानी में डूबने से मौत हो चुकी है और 7 यात्री जीवित बचाए जा सके हैं। शेष तीन यात्रियों का अभी तक कुछ रता पता नहीं चला है। जिला प्रशासन अभी भी पानी में डूबे व बहे हुए यात्रियों के शवों की तलाश में जुटी हुई है। बस में यात्रा कर रहे जीवित बचे लोगों के अनुसार बस में लगभग 55 के आसपास यात्री सवार थे जिसमें से 15 से 20 यात्री बस में खड़े होकर सफर कर रहे थे। उक्त बस में कितने यात्री यात्रा कर रहे थे इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि उक्त घटना के बाद बस की परमिट समाप्त कर दी गई है।
*अल्ट्राटेक कंपनी का बचाव कार्य में रहा योगदान*
सरदा गांव में नहर में यात्री बस डूबने की जानकारी मिलते ही पड़ोस में संचालित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट मझिगवां के द्वारा तत्काल हाइड्रा एवं अन्य बचाव कार्य में लगने वाली सामग्रियों के साथ अपने बचाव दल को भेजकर जिला प्रशासन के साथ बचाव कार्य में सहभागिता निभाई। अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट मझिगवां के वरिष्ट अधिकारी कैप्टन मनविजय सिंह ने जागरण से चर्चा करते हुए कहा कि यह बहुत ही मार्मिक घटना थी। जिसको सुनकर हम सभी को काफी दुख हुआ। कंपनी की ओर से बचाव कार्य एवं बस में फंसे यात्रियों के शव निकालनें में जितना भी सहयोग हो सका करनें का प्रयास किया गया। उन्होनें मृतक परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में भगवान मृतकों के परिवार को संबल प्रदान करे।
*बॉक्स*
*घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे कलेक्टर व एसपी*
सीधी से सतना जा रही परिहार ट्रेवल्स की बस सरदा गांव में नहर में डूब जाने की जैसे ही जानकारी कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी,एसपी पंकज कुमावत को मिली तो वह तत्काल घटना स्थल में पहुंच गए और पानी में गिरी बस को निकालने व यात्रियों को सकुशल बचाने के प्रयास में जुट गए। नहर में पानी ज्यादा होने के कारण बचाव कार्य में आ रही लगातार बाधा के चलते कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के द्वारा सबसे पहले नहर का पानी बाण सागर देवलौंद से बंद कराने में पहल की और बस को निकालने के लिए हाईड्रा,क्रेन का इंतजाम कराया। उक्त घटना से कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक काफी द्रवित रहे और स्वयं सुबह साढे आठ बजे से देर रात तक उक्त घटना के शिकार हुए यात्रियों के शवों की पहचान कराने में जुटे रहे। जिला प्रशासन की सक्रियता व संवेदनशीलता के कारण शवों की शीघ्रता से पहचान हो सकी। स्थानीय स्तर पर भी एसडीएम चुरहट अभिषेक ङ्क्षसह, नायब तहसीलदार रामपुर नैकिन सुधीर मोहन अग्रवाल,थाना प्रभारी रामपुर नैकिन अशोक पाण्डेय,चौकी प्रभारी विशाल शर्मा आदि देर रात तक बचाव डटे रहे।
*घटना स्थल पर पहुंचे सांसद व चुरहट विधायक*
सीधी-सतना जिले की सीमा के गांव सरदा में हुई ह्रदय विदारक बस दुर्घटना की खबर पाते ही सीधी सांसद रीती पाठक सुबह 8:30 बजे ही घटना स्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य में प्रशासन की मदद में जुट गई। घटना की जानकारी मिलते ही चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी घटना स्थल पर पहुंच गए और बचाव कार्य में अपनी सहभागिता निभाने लगे। सीधी सासंद जिले की पहली जनप्रतिनिधि जो कि सर्वप्रथम घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिती का जायजा लेते दिखी। सीधी सांसद व चुरहट विधायक दिनभर बचाव कार्य से लेकर घटना में अपनी जान गंवाने वाले यात्रियों के शवों की शिनाख्त होने तक घटना स्थल से लेकर पोस्ट मार्टम स्थल तक उपस्थित रही।
बॉक्स
*तीनो जिले का प्रशासनिक अमला रहा मौजूद*
सीधी-सतना एवं रीवा की सीमा से सटे गांव सरदा में यात्री बस नहर में डूबने की घटना को सुनकर तीनो जिलों का जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन बचाव दल लेकर घटना स्थल में पहुंच गया। कमिश्नर रीवा राकेश जैन,आईजी उमेश जोगा, डीआईजी अनिल ङ्क्षसह कुशवाह, सीधी कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, कलेक्टर सतना अजय कटेसरिया, कलेक्टर रीवा डॉ. इलैयाराजा टी, एसपी सीधी पंकज कुमवात, एसपी रीवा राकेश कुमार सिंह, एसपी सतना धर्मवीर सिंह, अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली,गोपदबनास एसडीएम नीलांबर मिश्रा,चुरहट एसडीएम अभिषेक ङ्क्षसह,एसडीओपी कुशमी,सीएमएचओ बीएल मिश्रा,तहसीलदार गोपदबनास लक्ष्मीकांत मिश्रा,तहसीलदार रामपुर नैकिन सुधीर मोहन अग्रवाल,डीएसपी हेडक्वाटर गायत्री तिवारी, थाना प्रभारी रामपुर नैकिन, अशोक पाण्डेय,चुरहट टीआई कन्हैया ङ्क्षसह बघेल,कोतवाली टीआई हितेन्द्रनाथ शर्मा, मझौली थाना प्रभारी सतीष मिश्रा,जमोड़ी थाना प्रभारी शेषमणि मिश्रा,कमर्जी थाना प्रभारी पवन ङ्क्षसह,अमिलिया थाना प्रभारी दीपक ङ्क्षसह बघेल,सेेमरिया चौकी प्रभारी भूपेश बैश्य,पथरौला चौकी प्रभारी योगेश मिश्रा,मड़वास चौकी प्रभारी अभिषेक ङ्क्षसह परिहार,उपनि राजेश पाण्डेय, पिपरांव चौकी प्रभारी विशाल शर्मा सहित सतना, सीधी, रीवा के अधिकारी-कर्मचारी तैनात रहे। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद रीवा संभाग का पूरा प्रशासन बचाव कार्य में सहयोग करने के लिए घटना स्थल में पहुंच गया था।
*बॉक्स*
बनारस की पहुंची एनडीआरएफ टीम
सुबह हुए भीषण बस दुर्घटना में रेस्क्यू करने के लिए बनारस की एनडीआरफ टीम भी रेस्क्यू करने पहुंची थी। बनारस की रेस्क्यू टीम विगत दिनो सीधी में ही रूकी हुई थी। लेकिन घटना के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम द्वारा बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला है। साथ ही सीधी,रीवा व सतना जिले की एनडीआरएफ की टीम व गोताखोरों की भी सहायता ली गई थी। नहर में पानी गहरा व पानी तेज बहाव होने के कारण बस तक पहुंचने में काफी दिक्कतें हो रही थी किंतु जैसे ही पानी का बहाव कम हुआ तो रेस्क्यू टीम ने बस के ऊपर क्रेन की जंजीर फंसाई तो क्रेेन ने बस को ऊपर उठाया उसके बाद रेस्क्यू टीम ने बस का सीसा फोड़कर शवों को बस से निकालकर नहर के ऊपर शवों को पहुंचा रहे थे। जिन्हे एम्बूलेंश के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन पोस्ट मार्टम के लिए ले जाया जा रहा था।
*मृतकों में ये रहे शामिल*
बस दुर्घटना में श्रीमती विमला द्विवेदी पति रामसुमिरन द्विवेदी उम्र 50 वर्ष निवासी रामपुर नैकिन, प्रिया तिवारी पिता राजेन्द्र तिवारी उम्र 20 वर्ष निवासी बरौं विकासखंड रामपुर नैकिन, जिमेस तिवारी पिता बुद्धसेन तिवारी उम्र 32 वर्ष निवासी बरौं विकासखंड रामपुर नैकिन, जगमोहन साकेत पिता बिंदर साकेत उम्र 30 वर्ष निवासी चदौनिया विकासखंड रामपुर नैकिन, श्यामलाल साकेत पिता अयोध्या साकेत उम्र 40 वर्ष निवासी रामनगर सतना, हीरालाल शर्मा पिता श्यामलाल शर्मा उम्र 60 वर्ष निवासी नगर पालिका क्षेत्र सीधी, लक्ष्मी पनिका पिता रामायण पनिका उम्र 22 वर्ष निवासी कुसमहर विकासखंड रामपुर नैकिन, अमर गोविंद साकेत पिता रामसुख साकेत उम्र 22 वर्ष कुकुडीझर सीधी, रावेन्द्र द्विवेदी पिता वैजनाथ प्रसाद द्विवेदी उम्र 30 वर्ष किटहा जिला सतना, रामसुख साकेत पिता जेठू साकेत उम्र 50 वर्ष निवासी कुकुडीझर सीधी, सुशीला प्रजापति पति पुष्पराज प्रजापति उम्र 27 वर्ष ग्राम तरका थाना बहरी जिला सीधी, अथर्व कुमार गुप्ता पिता अनिल कुमार गुप्ता उम्र 2 वर्ष निवासी रामपुर नैकिन, पिंकी गुप्ता पति अनिल गुप्ता उम्र 25 वर्ष निवासी रामपुर नैकिन, रीना तिवारी पिता विजय तिवारी उम्र 25 वर्ष निवासी सजनहा जिला सीधी,सुमित्रा कोल पिता सिवनाथ कोल उम्र 35 वर्ष लिलवार विकासखंड सिहावल जिला सीधी, जगजीवन प्रसाद गुप्ता पिता रामनाथ गुप्ता उम्र 40 वर्ष ग्राम सतनरा जिला सीधी, अशोक कुमार तिवारी पिता राविलाश तिवारी उम्र 46 वर्ष बेलहा जिला सीधी, अनिल त्रिपाठी पिता पारसनाथ त्रिपाठी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम चोरगड़ी विकासखंड रामपुर नैकिन, लक्ष्मण सिंह यादव पिता पदुमनाथ यादव निवासी उम्र 12 वर्ष कठार तहसील गोपद बनास जिला सीधी, कविता यादव पिता जागेन्द्र यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कठार तहसील गोपद बनास जिला सीधी, अनिल कुमार पटेल पिता अयोध्या पटेल उम्र 59 वर्ष निवासी ग्राम पड़रिया खुर्द जिला सीधी, तपश्या पनिका पिता अजय पनिका उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम देवरा भुईमाड कुसमी सीधी, अवधेश प्रजापति पिता राममणि प्रजापति उम्र 22 वर्ष निवासी हनुमना सीधी, विमला प्रजापति पिता राजेन्द्र प्रजापति उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम चितवरिया सिहावल, राजकुमार प्रजापति पिता सुखलाल प्रजापति उम्र 24 वर्ष निवासी हरफरी चितरंगी जिला सिंगरौली, यसोदा विश्वकर्मा पति दादूलाल विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी गेठुआ सिहावल जिला सीधी, अनिल पटेल पिता नारायण पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी झोंको तहसील देवसर जिला सिंगरौली, राघुवेन्द्र तिवारी पिता रामफल तिवारी उम्र 20 वर्ष निवासी सजहा बेलवाह तहसील बहरी जिला सीधी, राजवती ङ्क्षसह पिता छोटेलाल ङ्क्षसह उम्र 20 वर्ष डउआडोल थाना देवसर जिला ङ्क्षसगरौली, प्रियंका ङ्क्षसह पिता प्रमोद कुमार सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी डंगाडोल तहसील देवसर जिला सिंगरौली, मोहन बैगा पिता साधू बैगा उम्र 22 वर्ष गांधीग्राम जिला सीधी, सुदामा पाल पिता अयोध्या पाल निवासी बमुरी सतनरा तहसील सिहावल जिला सीधी, शिवभान पाल पिता तीरथ पाल निवासी वार्ड क्रमांक-6 जिला सीधी, प्रदीप कुमार यादव पिता लक्षिमन यादव जूरी सीधी,दिग्विजय ङ्क्षसह चंदेल पिता प्रतिपाल सिंह 42 वर्ष ग्राम ईशा नगर ,अंकिता तिवारी पिता अशोक तिवारी 21 वर्ष निवासी ग्राम बेलहा थाना बहरी, सुषमा सिंह पति धर्मराज सिंह निवासी पोंड़ी थाना बहरी,अजय कुमार पनिका उर्फ राहुल पिता रामप्रसाद पनिका 30 वर्ष ग्राम देवरी थाना कुसमी ,रामकली यादव पति विश्वनाथ यादव 28 वर्ष ग्राम कुसमी, विश्वनाथ यादव पिता रामपति यादव 30 वर्ष निवासी कुसमी, पुष्पराज प्रजापति पिता इन्द्रपति 32 वर्ष ग्राम तरका थाना बहरी, सोमबाई ङ्क्षसह पिता गंगा ङ्क्षसह गोंड़ निवासी बंदेवा जिला ङ्क्षसगरौली, आशा ङ्क्षसह निवासी गिजवार, सविता बैगा पति अंशुमान बैगा उम्र 25 वर्ष निवासी साजापानी जिला सिंगरौली का शव बरामद हो चुका है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म