जसपुर : सचिव जिला कांग्रेस कमेटी जसपुर हंसराज अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभर व्यक्त किया है। राम पुकार सिंह ठाकुर विधायक पत्थलगांव अनुसूचित जनजाति सलाहकार परिषद उपाध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शफल 3 वर्ष पूर्ण करने पर प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा आभार। यशस्वी जन जन के प्रिय जननायक छत्तीसगढ़ माटी पुत्र मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ चौमुखी विकास की ओर अग्रसर है प्रदेश में आपसी भाईचारा शांति अमन चैन हैं आज हर वर्ग संतुष्ट है चाहे उद्योगपति हो, छोटा व्यापारी हो, किसान हो, मजदूर हो,हंसराज ने कहा आपके नेतृत्व में सभी वर्ग की संतुष्टि छत्तीसगढ़ को एक नई दिशा की ओर अग्रसर कर रहा है आप उन मुख्यमंत्रियों में से हैं, जिन्हें देश के सफल और नंबर वन मुख्यमंत्री का खिताब हासिल हुआ है। आपके नेतृत्व में किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिल रहा है।आप ने जो कहा वह किया या छत्तीसगढ़ की धरातल पर दिखलाई पड़ रहा है। किसानों का धान ₹25 रू. क्विंटल की बात हो, किसानों के कर्ज माफ की बात हो, बिजली बिल हाफ की बात हो, भूमिहीनों को उनका हक दिलाने से लेकर आदिवासियों के उनके हक की जमीन वापस दिलाने की बात हो धन्वंतरी योजना की बात हो नारी सशक्तिकरण की बात हो अनेक आपके नेतृत्व में किया गया है वह ऐतिहासिक है। आज दुनिया छत्तीसगढ़ मॉडल को फॉलो कर रही है। छत्तीसगढ़ के मॉडल की चर्चा देश-विदेश में होना एक गौरव की बात है।
छत्तीसगढ़ी नहीं देश विदेश में छत्तीसगढ़ को एक नई पहचान मिली । छत्तीसगढ़ में लुप्त होती छत्तीसगढ़ के परंपरा को पुनर्जीवित कर छत्तीसगढ़ वासियों के दिल में एक नई जगह बनाई। छत्तीसगढ़ महतारी का सपूत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गोबर की खरीदी ₹2 किलो खरीद कर छत्तीसगढ़ ही नहीं देश विदेश के सामने एक नया उदाहरण पेश किया है।
हम पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र से बाबूजी राम पुकार सिंह ठाकुर विधायक पत्थलगांव अनुसूचित जनजाति सलाहकार परिषद उपाध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा एवं पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के समस्त कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की ओर से आभार व्यक्त करते हैं।
बाबू राम पुकार सिंह के नेतृत्व में प्रदेश महामंत्री आरती सिंह जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव हंसराज अग्रवाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूनम गुप्ता युवा नेता अंकित गोयल ने कांसाबेल के युवा लेखक प्रियंक मित्तल द्वारा लिखी गई पुस्तक” हौसलों की उड़ान की प्रति भी” मुख्यमंत्री को भेंट की।