आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का रोड शो भिलाई एवं रिसाली नगर निगम स्मृति नगर से दोपहर को होगा शुरू
HNS24 NEWS December 18, 2021 0 COMMENTSभिलाई नगर । छग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नगर पालिक निगम भिलाई एवं नगर पालिक निगम रिसाली के दर्जनों वार्ड में रोड शो करेंगे। मुख्यमंत्री का रोड शो आज 18 दिसम्बर की दोपहर 2 बजे से शुरू होकर रात तक चलेगा। इस दौरान उनके द्वारा कांग्रेस पार्टी के अधिकृत पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में जन समर्थन जुटाने के लिए प्रचार एवं प्रसार किया जाएगा। साथ ही उनके द्वारा पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल भी बनाया जाएगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी विजय हो सके। श्री बघेल का काफिला दोनों ही नगर निगम के कई वार्डो से होकर गुजरेगा। आज दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने रोड शो की शुरुआत स्मृति नगर, मॉडल टाउन, नेहरू नगर, कोसा नगर, राधिकानगर, फरीद नगर, गदा चौक, घड़ी चौक, नेहरुभावन सुपेला, रावण भाठा, इंदिरा चौक, अवंतीबाई चौक, कुरूद बस्ती, कैलाश नगर, हाउसिंग बोर्ड, बैकुंठ धाम, मिलन चौक, छावनी चौक, शिवालय, बाबा बालकनाथ रोड, गदा चौक, खुर्सीपार चौक, पावरहाउस, सेक्टर 1, सेक्टर 2, सतनाम भवन, सेक्टर 6 मार्केट, सेक्टर 7, सेक्टर 8, हुडको, एमडी बंगला के बाद नगर निगम रिसाली में प्रवेस करेगा।इनके साथ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी रहेंगे।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रिसाली के डीपीएस चौक से रिसाली निगम क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।इसके बाद उनका रोड शो कृष्णा टॉकीज रोड, रिसाली बस्ती, बीआरपी चौक, मैत्री गार्डन चौक से होकर गुजरेगा।जिसकी भब्य तैयारी की गई है।ज्ञात हो कि आज 18 दिसम्बर की सन्ध्या 5 बजे से चुनाव प्रचार बंद हो जायेगा।नगरीय निकाय चुनाव का मतदान 20 दिसम्बर की सुबह 8 बजे से संध्या 5 बजे तक होगा।परिणाम 23 दिसम्बर को आयेगा।जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार रहेगा।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म