भिलाई : रिसाली : छ ग 15 नगरीय निकाय चुनाव होने जा रही है। नगर पालिक निगम रिसाली के वार्ड क्रमाक 25 आसीष नगर (पश्चिम)से भाजपा के अधिकृत पार्षद पद के युवा प्रत्यासी मनीष यादव(बंटी)ने कहा कि मैने असीष नगर वार्ड के कायाकल्प का संकल्प लिया है।जिसे मतदाताओ के सहयोग प्रेम व स्नेह से मैं पूरा करने हेतु दृढ संकल्पित हु। यादव ने कहा देश प्रेम की भावना को जागृत करने के लिये एकता व अखण्डता को बनाये रखना जरूरी है। बताया कि वे स्वच्छता अभियान के तहत वार्ड को साफ सुथरा रखेगे। वार्ड के सभी सड़को सीमेंटीकरण के अलावा पानी निकासी हेतु नाली की ब्ययस्था होगी। वार्ड की सभी सड़क पर रात्रि में प्रकाश ब्यवस्था हेतु एल ईडी लाईट की ब्यवस्था होगी।सड़को का सौदर्यकर्ण व पेवर ब्लाक लगाया जायेगा।वार्ड के 10 घरों के बीच मे एक एक नग मार्डन डस्टबिन की ब्यव्स्था करूँगा। वार्ड से डीपी एस चौक तक आने जाने हेतु निषुल्क ई रिक्सा की ब्यव्स्था होगी।आसिष नगर के नागरिको के लिये आधार कार्ड,राशन कार्ड, स्मार्ट कार्ड,हेतु निषुल्क सुविधा केंद्र की स्थापना होगी।पारिवारिक कार्यक्रमों हेतु निषुल्क टैंकर व पीने के पानी की ब्ययस्था करूँगा।एम्बुलेंस व स्वर्ग रथ की नियमित ब्ययस्था रहेगी।सियान सदन का नवीनीकरण व सौन्दरकर्ण करवाउंगा।आवारा व अनियंत्रित पषुओं के रोकथाम हेतु उचित ब्ययस्था रहेगी। यादव ने आगे कहा कि सम्पत्ति कर में कटौती का प्रयास करूंगा।युवाओ के लिये वालीवाल, बैडमिंटन व कबड्ड़ी कोर्ट बनवाउंगा। साथ ही युवाओं के लिये ओपन जिम का निर्माण का मेरा संकल्प है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल